Lakhpati Didi Scheme: महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए देश भर में कई योजनाएं चल रही हैं. प्रदेश सरकार के साथ-साथ भारत सरकार भी इसके लिए योजनाएं चला रही है. ऐसी ही एक योजना है, जो खास तौर पर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण है. केंद्र सरकार की इस खास योजना का नाम है- लखपति दीदी. इसके नाम से ही समझ आ रहा है कि यह महिलाओं के लिए चलाई जा रही है.
लखपति दीदी योजना केंद्र सरकार ने पिछले साल शुरू किया था, इसका उद्देश्य महिलाओं को उद्योग खड़ा करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है. इसके तहत महिलाएं अपना व्यापार शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक का लोन ले सकती हैं. खास बात है कि यह लोन ब्याज मुक्त होता है. हालांकि, योजना का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ शर्त पूरी करनी होगी. आइये जानते हैं…
यह है लखपति दीदी योजना स्कीम
इस योजना के तहत महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. महिलाओं को इससे पैसा कमाने के योग्य बनाएगा. योजना महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करता है. उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करता है. पांच लाख तक का ब्याज मुक्त लोन महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए मिलता है.
योजना की यह है पात्रता
लखपति दीदी योजना का फायदा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिल सकता है, जो पहले से तय पात्रता को पूरा करता है. योजना की सबसे मुख्य शर्त है कि इस योजना में आवेदन करने वाली महिला के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए. इस योजना में वही महिला आवेदन कर सकती है, जिसके परिवार की सालाना कमाई तीन लाख रुपये या फिर उससे कम है.
ऐसे करें आवेदन
लखपति दीदी स्कीम में आवेदन करने के लिए महिलाओं को सबसे पहले एक स्वयं सहायता ग्रुप के तहत अपने बिजनेस का प्लान बनाना होगा, जिसे स्वयं सहायता ग्रुप सरकार को भेजेगी. इसके बाद अगर आपता आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको योजना लाभ मिलेगा और आप पांच लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.