CM Yogi Diwali Gift: अगर आप देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दिवाली से पहले ही सरकार ने राज्य के 56 लाख बुजुर्गों को दिवाली का शानदार तोहफा दिया है. जी हां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि राज्य के पात्र बुजुर्गों को हर माह 1000 रुपए आर्थिक साहयता सरकार की ओर से दी जाएगी. इससे लाभार्थियों को न सिर्फ सामाजिक प्रतिष्ठा मिलेगी. बल्कि उनकी बुनियादी जरूरतें भी पूरी हो जाएंगी.. सीएम योगी के निर्देश पर शासन ने विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर बुजुर्गों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है..
यह भी पढ़ें : अब सरकार ने युवाओं के लिए खोला तिजोरी का मुंह, 2500000 रुपए देने का ऐलान! खुशी से नाचने लगे लोग
56 लाख लोगों को लाभ देने लक्ष्य
जानकारी के मुताबिक, सरकार खंड विकास स्तर से लगभग 56 लाख बुजुर्गों को चिंहित करेगी. जिसके बाद जो बुजुर्ग 60 साल से ऊपर पहुंच चुके हैं. ऐसे बुजुर्गों का एक डेटा बैंक तैयार किया जाएगा. साथ ही प्रतिमाह हर खाते में 1000 रुपए डाले जाएंगे. यानि सालाना 12 हजार रुपए की आर्थिक मदद पात्र बुजुर्गों को सरकार की ओर से मिलेगी. माना जा रहा है कि दिवाली से पहले 60 लाख बुजुर्गों के खाते में पेंशन देकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थियों को दिवाली तोहफा दिया है..
55 लाख बुजुर्गों को दी पेंशन
आपको बता दें कि राज्य में इस योजना से बुजुर्गों को काफी लाभ पहुंच रहा है. वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धजनों को हर महीने ₹1000 की पेंशन का लाभ मिल रहा है. जिससे उनका जीवन स्तर सुधर रहा है. आंकड़ों की बात करें तो 2023-24 में 55,68,590 वृद्धजनों को इस योजना का लाभ मिला है और इस पर कुल ₹6,46,434.06 लाख की धनराशि खर्च हो चुकी है..
प्रक्रिया हुई डिजिटल
आपको बता दें कि योजना का क्रियान्वयन ठीक से करने के लिए योगी सरकार ने पूरी प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है. ताकि कोई भी बंदर बांट योजना में न हो सके. अब कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने के लिए उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग https://sspy-up.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है. इससे सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होती. आवेदन की पुष्टि ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी द्वारा की जाती है.