Advertisment

लड़की, शराब, मांस और...लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन ऐसे नियम, जिनकों सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

यह बात तो जगजाहिर है कि खुद लॉरेंस बिश्नोई नवरात्रि में नौ दिन का मौन व्रत रखता है और जय बलकारी के सब गैंग मेंबर भक्त हैं. जब भी कोई पोस्ट इस गैंग की तरफ से शेयर किया जाता है...

author-image
Mohit Sharma
New Update
lawrence bishnoi Hindi news

लड़की, शराब, मांस और...लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन नियम, सुनकार हैरान रह जाएंगे आप

Advertisment

लड़की, शराब, मांस लॉरेंस बिश्नोई गुरुजी के तीन नियम हैं. गुरुजी अपने क्राइम कंपनी में नियम लागू करते हैं. इस नियम को फॉलो करना होता है. इस नियम के पीछे बड़ा कारण है लॉरेंस बिश्नोई का प्लान ब्रह्म चार प्लान. ना होगी लड़की, ना पिएंगे शराब, ना खाएंगे मांस. लॉरेंस बिश्नोई क्यों चाहता है कि उसके गुर्गे शादी ना करें, मांस ना खाएं और शराब ना पिएं. इसके पीछे बड़ी वजह है, जिसके ऊपर पूरा गैंग चल रहा है. इसके पीछे गुरुजी का तगड़ा प्लान है. इस प्लान के बदौलत पूरा गैंग चल रहा है. बिखरता नहीं ,है टूटता नहीं है, कोई अलग नहीं होता और भाईचारा टॉप पर है. क्या वजह है, प्लान क्यों है और क्या हैं ये तीन नियम... चलिए जानते हैं-

यह खबर भी पढ़ें-  सावधानः 300 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, एयरवोर्ट भी बंद...आज इन राज्यों में तबाही मचाएगा तूफान

ऐसे चलता है लॉरेंस बिश्नौई गैंग

सुपरस्टार सलमान खान की जान का दुश्मन बना लॉरेंस बिश्नोई कैसे चलाता है अपना गैंग क्यों नहीं करने देता अपने साथियों को शादी, गर्लफ्रेंड बनाने की भी नहीं है अनुमति, ब्रह्मचार्य प्लान क्या है... जानिए पूरी डिटेल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अपने गैंग का गुरुजी बन गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुजी का ऐसा गैंग है, जिसके ज्यादातर गैंगस्टर्स ब्रह्मचार्य का पालन कर रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई पूरी क्राइम कंपनी अपने गुरुजी के आदेश का पालन कर रही है. वह भी ब्रह्मचारी बन रहे हैं. गुरुजी के गैंग में ना ही किसी की गर्लफ्रेंड है ना किसी की पत्नी. गैंग के कुछ गैंगस्टर्स जेल की सलाखों के पीछे हैं तो कुछ सात समंदर पार बैठे हैं. लॉरस बिश्नोई के गुर्गे अपने गुरु जी का ब्रह्मचारी ज्ञान और उसकी तालीम के मुताबिक ही काम कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि लॉरेंस बिश्नोई की क्राइम कंपनी और उसके एलायंस गैंग में खुद लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड, रोहित गोदारा, यूरोप में सचिन बिश्नोई थापन जिसको अजरबैजान से स्पेशल सेल की टीम भारत लाई थी. जो अभी जेल में है. सब के सब लॉरस बिश्नोई की तरह ही ब्रह्मचार्य का पालन कर रहे हैं. ना किसी भी गैंगस्टर की कोई गर्लफ्रेंड है और ना ही किसी की शादी हुई है.

यह खबर भी पढ़ें-  आ गई Good News, दिवाली से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान- बेटी पैदा होने पर मिलेंगे दो लाख रुपए

मौन व्रत रखता है लॉरेंस बिश्नौई

लॉरेंस बिश्नोई गैंग में हाल ही में केवल काला जठे ने शादी की है. वह भी कोई सामान्य महिला नहीं है. काला जठे की पत्नी देश की एक लेडी डॉन अनुराधा चौधरी हैं. जानकारी के मुताबिक जेल में बंद संपत नेहरा की भी गर्लफ्रेंड की खबरें सामने आई थी, जिससे उसको एक बच्चा भी है. वहीं हाशिम बाबा जो लॉरेंस का एलायंस गैंग है, उसकी तीन पत्नियां हैं. गुरुजी का गैंग बाकी गैंगस्टर्स और दाऊद इब्राहिम की तरह ना ही शराब का सेवन करता है ना ही अयाशी में पैसा लुटाता है. यह बात तो जगजाहिर है कि खुद लॉरेंस बिश्नोई नवरात्रि में नौ दिन का मौन व्रत रखता है और जय बलकारी के सब गैंग मेंबर भक्त हैं. जब भी कोई पोस्ट इस गैंग की तरफ से शेयर किया जाता है या फिर किसी हमले की जिम्मेदारी ली जाती है तो उस पोस्ट की शुरुआत जय बलकारी से होती है. वहीं इस गैंग के सभी सदस्य मांस मदिरा के सेवन से दूर रहते हैं. लॉरेंस विश्नोई ब्रह्मचार्य का पालन करता है और अपने गुर्गों को भी पालन करवा रहा है. लॉरेंस अपने गैंग को धार्मिक पद्धति का बनाना चाहता है. लॉरेंस बिश्नोई के वकील का कहना है कि उसने अन्य खाना भी छोड़ दिया है. मौन व्रत भी बीच-बीच में रखता है. हनुमान जी की पूजा करता है. सूर्य नमस्कार भी रोज करता है.

Advertisment
Advertisment