बीमा कंपनी के बारे में हम जब भी सोचते हैं तो सबसे पहले एक ही कंपनी का नाम हमारे जहन में आता है, वह है- एलआईसी. एलआईसी आपकी वित्तीय जरुरतों के हिसाब से योजनाएं देती है. इनमें से एक योजना है- एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी. यह योजना उन लोगों के लिए खास है, जिन्हे एक मुश्त पेमेंट करके रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन की गारंटी चाहिए.
LIC Jeevan Akshay Policy क्या है?
योजना उन लोगों के लिए अहम है, जो रिटारमेंट के बाद अपनी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं. यह योजना एकमुश्त निवेश पर आधारित है. ग्राहक अपनी सुविधा और जरुरत के अनुसार पेंशन के प्रकार और समय का चयन करता है. जीवन अक्ष्य पॉलिसी का उद्देश्य है कि व्यक्ति को उसके रिटायरमेंट के बाद स्थिर और नियमित आय मिलती रहे.
LIC Jeevan Akshay Policy योजना को डिटेल में जानें
योजना में निवेश की न्यूनतम सीमा एक लाख रुपये रखी गई है. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. निवेश की कई राशि के आधार पर ही पेंशन राशि तय होती है. एक लाख के निवेश पर आपको सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर आपको 20 हजार रुपये महीने पेंशन चाहिए तो आपको 40.72 लाख रुपये एकमुश्त निवेश करने होंगे.
LIC Jeevan Akshay Policy यह होगी पात्रता
पॉलिसी में पेंशन के 10 विकल्प दिए गए हैं. आप अपनी जरुरत के हिसाब से इन योजना को सिलेक्ट कर सकते हैं. मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन ली जा सकती है. योजना में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 30 साल से लेकर 85 साल तक होनी चाहिए. योजना के तहत आप व्यक्तिगत या फिर संयुक्त पेंशन दोनों का लाभ ले सकते हैं.
LIC Jeevan Akshay Policy टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा
खास बात है कि योजना में निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिल सकती है. हालांकि, पेशन राशि पर टैक्स देना होगा. इसे आय के रूप में गिना जाएगा.
LIC Jeevan Akshay Policy योजना के ये हैं फायदे
- एकमुश्त निवेश पर आपको पेंशन की गारंटी मिलेगी.
- पेंशन के प्रकार और भुगतान अवधि का चयन करने का विकल्प मिलेगा.
- रिटायरमेंट के बाद नियमित आय का स्रोत खुलेगा.
- धारा 80C के तहत आपको निवेश पर छूट मिलेगी.