Advertisment

रिटारयमेंट के बाद हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपये पेंशन, एलआईसी की इस स्कीम में करें निवेश

LIC जीवन अक्षय पॉलिसी के तहत आपको एकमुश्त निवेश करना होगा. इससे रिटायरमेंट के बाद आपको नियमित रूप से पेंशन मिलेगी. जानें खास योजना के बारे में सब कुछ

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme (1)

LIC Jeevan Akshay Policy

Advertisment

बीमा कंपनी के बारे में हम जब भी सोचते हैं तो सबसे पहले एक ही कंपनी का नाम हमारे जहन में आता है, वह है- एलआईसी. एलआईसी आपकी वित्तीय जरुरतों के हिसाब से योजनाएं देती है. इनमें से एक योजना है- एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी. यह योजना उन लोगों के लिए खास है, जिन्हे एक मुश्त पेमेंट करके रिटायरमेंट के बाद नियमित पेंशन की गारंटी चाहिए.

 LIC Jeevan Akshay Policy क्या है?

योजना उन लोगों के लिए अहम है, जो रिटारमेंट के बाद अपनी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं. यह योजना एकमुश्त निवेश पर आधारित है. ग्राहक अपनी सुविधा और जरुरत के अनुसार पेंशन के प्रकार और समय का चयन करता है. जीवन अक्ष्य पॉलिसी का उद्देश्य है कि व्यक्ति को उसके रिटायरमेंट के बाद स्थिर और नियमित आय मिलती रहे.  

 LIC Jeevan Akshay Policy योजना को डिटेल में जानें

योजना में निवेश की न्यूनतम सीमा एक लाख रुपये रखी गई है. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. निवेश की कई राशि के आधार पर ही पेंशन राशि तय होती है. एक लाख के निवेश पर आपको सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर आपको 20 हजार रुपये महीने पेंशन चाहिए तो आपको 40.72 लाख रुपये एकमुश्त निवेश करने होंगे. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग वाली वेबसाइट असली है या नकली, ऐसे करें पता, नहीं तो एक मिनट में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

 LIC Jeevan Akshay Policy यह होगी पात्रता

पॉलिसी में पेंशन के 10 विकल्प दिए गए हैं. आप अपनी जरुरत के हिसाब से इन योजना को सिलेक्ट कर सकते हैं. मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन ली जा सकती है. योजना में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 30 साल से लेकर 85 साल तक होनी चाहिए. योजना के तहत आप व्यक्तिगत या फिर संयुक्त पेंशन दोनों का लाभ ले सकते हैं.  

 LIC Jeevan Akshay Policy टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा

खास बात है कि योजना में निवेश करने पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिल सकती है. हालांकि, पेशन राशि पर टैक्स देना होगा. इसे आय के रूप में गिना जाएगा. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महायुति की बंपर जीत के बाद इस दिन आएगी माझी लडकी बहिन योजना की नई किस्त, बैंक खाते में डाले जाएंगे इतने रुपये

 LIC Jeevan Akshay Policy योजना के ये हैं फायदे

  • एकमुश्त निवेश पर आपको पेंशन की गारंटी मिलेगी.
  • पेंशन के प्रकार और भुगतान अवधि का चयन करने का विकल्प मिलेगा.
  • रिटायरमेंट के बाद नियमित आय का स्रोत खुलेगा.
  • धारा 80C के तहत आपको निवेश पर छूट मिलेगी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- एक करोड़ महिलाओं को सरकार देगी 10 हजार, फायदा लेने के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई

LIC Jeevan Akshay Policy lic jeevan akshay policy in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment