LIC Rule Changed: जीवन का कोई भरोसा नहीं है. यही कारण हैं देशभऱ में बड़ी संख्या में लोग अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कुछ पूर्व निवेश करते हैं. इन्हीं निवेशों में से एक है लाइफ इंश्योरेंस. जैसा कि इस नाम से ही समझ में आ जाता है कि अपनी लाइफ को इंश्योर करने के मकसद से भारतीय जीवन बीमा निगम समेत लोग अलग-अलग कंपनियों की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि लाइफ इंश्योरेंस को लेकर अब बहुत बड़ा ऐलान हो गया है. दरअशल लाइफ इंश्योरेंस के नियमों में 1 अक्टूबर से बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं इस बदलाव का लोगों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.
1 अक्टूबर से पदले लाइफ इंश्योरेंस नियम
अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जी हां 1 अक्टूबर से लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़ा नियम बदल गया है. इस बदले नियम के तहत पॉलिसी सरेंडर के नियम में बदलाव किया गया है. अब पॉलिसी धारक आसानी से पॉलिसी सरेंडर करने के साथ ही ज्यादा रिफंड भी प्राप्त कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें - नितिन गडकरी का विषकन्या से क्या है कनेक्शन, जानें क्यों हो रहे चर्चे
IRDA ने बदले नियम
बीमा नियामक IRDA के मुताबिक 1 अक्टूबर 2024 से लाइफ इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव कर दिए गए हैं. ये बदलाव भी महीने के पहले दिन से ही लागू भी कर दिए गए हैं.
क्या मिलेगा फायदा
इस बदले निमय के तहत अगर पॉलिसी धारक पॉलिसी के पहले ही महीने में पॉलिसी सरेंडर करते हैं तो आपकी ओर से जमा किया गया पूरा जीवन बीमा प्रीमियम आपको गंवाना नहीं पड़ेगा. इसके जगह नए नियम के मुताबिक पॉलिसी होल्डर को पहले साल से ही गारंटेड सरेंडर मूल्य दिया जाएगा.
पहले क्या था नियम
इससे पहले पॉलिसी होल्डर्स के लिए जो नियम था वह दो वर्ष का था. यानी आपको किसी भी पॉलिसी में कम से कम दो वर्ष तक पैसा भरना अनिवार्य था. ऐसा न करने पर आपकी ओर से भरी गई रकम खत्म हो जाती थी. लेकिन नए निमय के तहत अब पॉलिसी होल्डर अपनी पॉलिसी को एक साल के अंदर भी सरेंडर कर सकते हैं औऱ उन्हें जमा की गई प्रीमियम राशि दे दी जाएगी.
10 लाख के इंश्योरेंस पर कितना रिफंड
इसे आप एक उदाहरण के साथ आसानी से समझ सकते हैं. अगर आप 10 साल की मैच्योरिटी पीरियड वाली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं तो सम इश्योर्ड रकम 2 लाख रुपए होगी. इसके लिए आपको हर वर्ष 20000 रुपए जबकि बोनस 1 लाख रुपए हैं. नए नियम के तहत आप कैलकुलेट करें तो बीमा राशि और बोनस का मौजूद मूल्य 15646 रुपए होगा.
यह भी पढ़ें - सुबह-सुबह UP वालों के लिए आई बुरी खबर, लाखों कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी, सरकार का बड़ा फैसला