Advertisment

Loan Mafi List 2024: अभी-अभी सरकार ने कर दी 'लोन माफी' की घोषणा! लिस्ट में तुरंत चेक करें अपना नाम

सरकार का मानना है कि फसल बर्बाद होने या अन्य कारणों से कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए सरकार ने बकाया कर्ज माफ करने की घोषणा की है. इस योजना का लाभ छोटे व मझोले किसानों का दिया जाएगा. 

author-image
Mohit Sharma
New Update
Agricultural loan waiver schemes

Loan Mafi List 2024: अभी-अभी सरकार ने कर दी लोन माफी की घोषणा, लिस्ट में तुरंत चेक करें अपना नाम

Advertisment

Kisan ka Loan Maaf: हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है. देश की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर करती है. इसके साथ ही देश का अन्नदाता देश की 140 करोड़ से ज्यादा आबादी का पेट भी पालता है. यही वजह है कि किसान हमेशा सरकार का प्राथमिकता में रहता है. सरकार किसानों की आमदनी और उत्पादन बढ़ाने के लिए समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती है. इस बार सरकार ने किसान का आर्थिक बोझ कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इस क्रम में सरकार ने किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की है. सरकार का मानना है कि फसल बर्बाद होने या अन्य कारणों से कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए सरकार ने बकाया कर्ज माफ करने की घोषणा की है. इस योजना का लाभ छोटे व मझोले किसानों का दिया जाएगा. 

यह खबर भी पढ़ें- Good News: नए साल से पहले मोदी सरकार का ऐलान- युवाओं और बेरोजगारों की कर दी मौज, अब हर महीने मिलेगी इतनी रकम

लाखों किसानों का कर दिया फायदा

यहां आपको बता दें कि किसानों की कर्ज माफी की यह स्कीम तेलंगाना सरकार लेकर आई है. दरअसल, तेलंगाना सरकार ने फसल ऋण माफी का तीसरा और लास्ट फेज शुरू किया है. इस फेज के लिए सरकार ने 5,644.24 करोड़ रुपए का बजट रखा है. राज्य सरकार के इस ऐलान से 4.46 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा. इससे पहले सरकार ने पहले चरण में एक लाख रुपए तक का कृषि ऋण माफ किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने पहले चरण में 6,098.93 करोड़ रुपए का बजट रखा था, जिससे 11,50,193 किसान लाभान्वित हुए थे. जबकि दूसरे चरण में 6,190.01 करोड़ रुपए खर्च किए थे. इस दौरान सरकार ने करीब साढ़े छह लाख किसानों का कर्जा माफ किया था. 

यह खबर भी पढ़ें- खुशी से उछल पड़े लोग! मोदी सरकार ने कर दी रुपयों की व्यवस्था, अब घर बैठे-बिठाए मिलेगा कैश

सरकार ने किया इतने करोड़ का ऐलान

इस तरह से राज्य सरकार अभी तक 12,150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कृषि ऋण माफ किया है. इस तरह से इस योजना में 5.6 हजार करोड़ रुपए और मिला दिए जाएं तो लगभग 18,000 करोड़ रुपए के कृषि ऋण माफ किए जा रहे हैं. 

Farm Loan Waiver farmers loan waiver Farmer Loan Waiver loan waiver agriculture loan waiver Farmer Loan Waiver Scheme Loan Mafi List 2024 Loan Mafi List
Advertisment
Advertisment
Advertisment