Advertisment

लो..फिर गया उम्मीदों पर पानी, करोड़ों किसानों से होगी PM Kisan yojna के पैसों की रिकवरी! सरकार ने बनाई सूची

PM Kisan yojna: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है. क्योंकि विभाग ने फर्जी तरीके से योजना का लाभ लेने वालों के खिलाफ आंखें तरेर ली है.

author-image
Sunder Singh
New Update
PM-Kissan-Samman-Nidhi-2
Advertisment

PM Kisan yojna: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है. क्योंकि विभाग ने फर्जी तरीके से योजना का लाभ लेने वालों के खिलाफ आंखें तरेर ली है. देशभर से करोडों किसानों की लिस्ट तैयार की गई है. जिन्हें पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली किस्तों की रिकवरी का नोटिस दिया जाएगा. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस तरह के नोटिस किसानों के पास पहुंच भी चुके हैं. अकेले बागपत जिले में कई हजार किसान योजना के लिए अपात्र पाए गए थे. साथ ही उनसे धन की वसूली की जा रही है...

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana को लेकर दोहरी खुशखबरी, 19वीं किस्त के साथ हर खाते में क्रेडिट होंगे 5000 रुपए! फाइल हुई तैयार

यूपी के कई जिलों में आए नोटिस

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रिकवरी के नोटिस जारी कर दिये गये हैं. अकेले बागपत जिले में 6000 किसान अपात्र पाए गए हैं. इनमें अधिवक्ता, पुलिस कर्मी, डॉक्टर सहित अन्य अपात्र किसान शामिल हैं. कृषि विभाग ने सभी अपात्र किसानों को नोटिस जारी किया है. साथ ही पैसा जमा न करने पर रिकवरी के नोटिस दिये गए हैं. यही नहीं पूरे प्रदेश में अपात्र किसानों के घर नोटिस भेजने की तैयारी विभाग कर रहा है. ऐसे सभी किसानों से रिकवरी करने के निर्देश हैं. जो फर्जी किसान बनकर योजना की बंदरबांट कर रहे हैं.

करोडों किसान हुए चिंहित
 

इससे पहले ही सरकार ऐसे किसानों से स्वयं लाभार्थियों की सूची से नाम हटवाने के लिए कह दिया गया है.. दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि में इन दिनों फर्जीवाड़ा पनपने लगा है. कई लोग अपात्र होते हुए भी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. साथ ही योजना का लाभ पा भी रहे हैं. हालांकि सराकर ईकेवाईसी व भूसत्यापन के जरिये काफी लोगों को योजना से बाहर कर दिया है. लेकिन अभी भी देश में करो़ड़ों की संख्या में किसान हैं जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ धड़ल्ले से उठा रहे हैं. 

पूरी किस्तों की वसूली की तैयारी

आपको बता दें कि अभी तक पीएम किसान निधि की 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सभी किस्तों की धनराशि वापस करनी होगी. विभागीय जानकारी के मुताबिक, यदि आप शुरूआत से ही अपात्र होते हुए योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आपको सभी किस्तों के पैसे वापस करने होंगे. ये पूरा पैसा जिलाधिकारी के माध्यम से बैंक को वापस किया जाएगा. 

 

 

Latest Utility News PM Kisan Nidhi Pm kisan nidhi registration Latest Utility big fraud pm kisan nidhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment