Advertisment

Big News: अभी-अभी महिलओं की लगी लॉटरी, 300 रुपए तक सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें नई कीमत

गृहणियों के लिए सरकार ने उठाया है अब तक का सबसे बड़ा कदम. जी हां रसोई के बजट को कर दिया है बहुत कम. एलपीजी सिलेंडर के दामों में हो गई है 300 से 350 रुपए तक की कमी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
LPG Cylinder Rate Reduced Today
Advertisment

LPG Cylinder Price: महिलाओं या फिर गृहणियों के लिए घर के कामों में जो सबसे जरूरी चीज होती है वह है रसोईघर. अपने किचन में महिलाएं चाहती हैं कि उन्हें खाना बनाने में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर सस्ते दामों पर मिले. ऐसे में सरकार ने महिलाओं की इस चाह को ध्यान में रखते हुए एक झटके में बड़ी गिरावट कर दी है. जी हां एलपीजी सिलेंडर के नए दामों के बारे में जानकर आप महिलाओं खुशी से झूम उठी हैं. क्योंकि इसमें एक दो नहीं बल्कि 300 रुपए तक की कमी देखने को मिली है. 

LPG सिलेंडर के दाम 300 रुपए तक गिरे

बता दें कि आम आदमी के लिए सबसे ज्यादा रोजमर्रा की चीजों का सस्ता होना जरूरी है. एलपीजी सिलेंडर भी इसी में से एक है. इनके दामों में बढ़ोतरी की वजह से घर का पूरा बजट ही हिल जाता है. लेकिन अब सरकार की ओर से इसको लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत अब कंपोजिट गैस सिलेंडर के रेट में कमी की गई है. ये कमी 300 से 350 रुपए तक बताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें - Good News: अब कौड़ियों के दाम में मिलेंगी कारें, सरकार के इस फैसले से झूम उठेंगे खरीदार

नई रेट लिस्ट भी हुई जारी

बता दें कि कंपोजिट सिलेंडर आमतौर पर कम वजन और पारदर्शी सिलेंडर के तौर पर जाने जाते हैं. इनमें 10 किलोग्राम गैस वाले सिलेंडर के दामों में अब साढ़े तीन सौर रुपए तक की कमी की गई है. ये फैसला उत्तर प्रदेश में लिया गया है. जहां इंडियन ऑयल ने राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में नए रेट लिस्ट जारी की है. 

यह भी पढ़ें - सोने के दामों में सबसे बड़ी गिरावट, अब किलो से खरीद लो गोल्ड

अब सिर्फ 475 रुपए में एलपीजी सिलेंडर

बता दें कि कीमतों में की गई कटौती के बाद अब ये कंपोजिट सिलेंडर महज 475 रुपए में ही मुहैया कराया जा रहा है. दरअसल आपकी उपयोगिता अगर सीमित है तो आपके लिए यह सिलेंडर काफी यूजफूल हो सकता है. इसमें आमतौर पर 10 किलो गैस आती है. मौजूदा समय में ये सिलेंडर उत्तर प्रदेश के कुछ खास शहरों में ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - फिर आई आफत: लग गया लॉकडाउन, IMD का सबसे बड़ा अलर्ट उड़ा देगा होश

utility news in hindi utility LPG Cylinder Price LPG cylinder LPG Cylinder Benefits Latest Utility News lpg cylinder price News LPG Cylinder Price Fall utility latest news utility hindi news Composite LPG Cylinder price Latest Utility Composite LPG Cylinder lpg cylinder cost reduce Free LPG Cylinder
Advertisment
Advertisment
Advertisment