मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ता वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कार्यभारित एवं आकस्मिक निधि सेवा के कर्मियों को अब चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ शासकीय कर्मचारियों की तरह ही मिलेगा. वित्त विभाग ने भी मामले में आदेश जारी कर दिए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने उमस से दी राहत, नार्थ ईस्ट के राज्यों में बारिश का दौर जारी, जानें क्या है मौसम का हाल
राज्य सरकार के इस आदेश से अलग-अलग विभाग के 50 हजार कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा, जिन्होंने जुलाई 2023 तक 35 वर्ष की सेवा पूरी करने कर ली है. कर्मियों की सैलरी में इस फैसले के बाद से 2500 रुपये का इजाफा होगा. बता दें, हाल में मंत्रालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी चौथे समयमान वेतनमान की मांग की थी.
क्या लिखा है राज्य सरकार के आदेश में
कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों राज्य सरकार ने जनवरी 2016 से समयमान वेतनमान योजना लागू की थी. वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं.
यह खबर भी पढ़ें- फिर इजरायल ने बड़े हमले को दिया अंजाम, लेबनान के बाद इस देश को पहुंचाया नुकसान, जुबानी जंग जारी
एमपी में अभी कर्मचारियों को दस, बीस और तीस साल की सेवा पूरे करने पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय समयमान वेतनमान देने का नियम है. राज्य प्रशासनिक सेवा और वित्त सेवा के अधिकारियों को पांचवा समयमान वेतनमान दिया जा रहा है. इसके अलावा, प्रदेश वन सेवा के अधिकारियों को चौथा समयमान वेतनमान दिया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें- Israel: फ्रांस के बयान से भावुक हो गए PM बेंजामिन नेतन्याहू, कह दी इतनी बड़ी बात