Advertisment

Mahakumbh Tent Booking: महाकुंभ जा रहे हैं तो IRCTC से अपने लिए बुक करिए टेंट, नया अनुभव लेकर देखिए

Mahakumbh Tent Booking: महाकुंभ जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अब उनके वहां रुकने की व्यवस्था के लिए आईआरसीटीसी ने नई सुविधा शुरू की है. आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mahakumbh Tent Booking

Mahakumbh Tent Booking

Advertisment

Mahakumbh Tent Booking: प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ लगने वाला है. 13 जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा. इस बीच कुछ शाही स्नान भी आएंगे. जैसे-जैसे महाकुंभ की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कुंभ मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. जो टेंट में ठहरते हैं. पर टेंट बुक करें…श्रद्धालुओं की इस परेशानी को अब आईआरसीटीसी ने खत्म दिया है.

Mahakumbh Tent Booking: श्रद्धालुओं के लिए किफायती और आरामदायक है टेंट

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु अब आईआरसीटीसी के जरिए भी टेंट बुक कर सकते हैं. आईआरसीटी अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि यह एक परिवर्तनकारी योगदान साबित होगा. आईआरसीटी ने महाकुंभ में टेंट सिटी की बुकिंग शुरू कर दी है. टेंट श्रद्धालुओं के लिए आरामदायक और किफायती होगा. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस में जारी खींचतान के बीच अजित पवार की हुई चांदी, कारण जानते ही आप भी कहेंगे हैं!

Mahakumbh Tent Booking: महाकुंभ में टेंट बुक करने के लिए देने होंगे इतने रुपये

आईआरसीटीसी महाकुंभ के लिए दो प्रकार के टेंट बुकिंग के ऑप्शन दे रही है. प्रति व्यक्ति एक रात का किराया छह हजार रुपये हैं. इसमें टैक्स की रकम भी शामिल है. टेंट में नाश्ता भी मिलता है. टेंट में आपको मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी. आपके हॉस्पिटैलिटी का पूरा ध्यान रखथा जाएगा. आपको आधुनिक स्लिपिंग पॉड्स दिए जाएंगे. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra CM: सीएम पद के लिए जारी गतिरोध बीच भाजपा ने फेंका हुकुम का इक्का, सियासी गलियारों में शुरू हो ये चर्चा

Mahakumbh Tent Booking: आईआरसीटी की मदद से ऐसे बुक कर सकते हैं टेंट

आईआरसीटीसी के जरिए प्रयागराज में अपने टेंट बुक करने के लिए आपको www.irctctourism.com पर जाना होगा. इसके अलावा, आप 1800110139 पर काॅल कर के भी जानकारी दे सकते हैं. आप +91-8076025236 पर 'महाकुंभ IRCTC' लिखकर मैसेज कर सकते हैं. आप इसके अलावा, mahakumbh@irctc.com मेल आई डी पर भी ईमेल करके बुकिंग कर सकते हैं. टेंट बुकिंग के बारे में अधिक जानने के लिए आप वेबसाइट पर भी क्लिक कर सकते हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- संसद पहुंचते ही राहुल गांधी से दूर हो गईं प्रियंका गांधी, लोकसभा में भाई-बहन के बीच 19 सीटों का फासला

Maha Kumbh 2025 Mahakumbh Tent Booking IRCTC Mahakumbh 2025 Mahakumbh Prayagraj Tent City
Advertisment
Advertisment
Advertisment