महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए खुशखबरी आई है. सरकार की ओर से चलाई जा रही माझी लड़की बहिन योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह अपडेट सभी के लिए जानना बहुत जरूरी है. अपडेट में महाराष्ट्र सरकार ने योजना के लिए आवेदन न कर पाईं बहनों को एक और मौका दिया है. आइये जानते हैं कि आखिर क्या है यह स्कीम…
यह भी पढ़ें- Gujarat: सूरत में गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां; आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तरह महाराष्ट्र में भी सरकार माझी लड़की बहिन योजना लेकर आ गई है. इसके तहत सरकार महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देगी. रकम सीधे बहनों के बैंक खाते में डाली जाएगी. महाराष्ट्र सरकार ने इस बार आम बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना-2024 की घोषणा की थी. योजना में सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह और हर साल तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने का एलान किया है.
लोगों से मिली अच्छी प्रक्रियाएं
महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि लड़की बहिन योजना के तहत आवदेन करने के लिए अंतिम तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. मंत्री ने बताया कि योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जिस वजह से अंतिम तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. योजना के तहत आवदेन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी. हालांकि, बड़ी संख्या में आवेदन मिलने की वजह से अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Kolkata Case: 'प्रिंसिपल का घर कॉलेज से कितनी दूर', कोलकाता मामले पर CJI ने पूछा सवाल
नए लोगों के खाते में एरियर 4500 रुपये डालेगा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हाल ही में कहा था कि जिन बहनों ने अब तक आवेदन नहीं किया है. वे इसके लिए आवेदन कर लें. जिससे पिछले तीन माह के 4500 रुपये भी उनके खातों में डाला जा सके. योजना मार्च 2025 तक के लिए हैं. हालांकि, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि बजट में योजना के लिए प्रावधान लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- OP Kanchi: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश