Majhi Ladki Yojan: सरकार त्योहार के इस महापर्व पर आम जनता के लिए लगातार कई तरह की घोषणाएं कर रही है. हर वर्ग के लिए कुछ कुछ सरकारी पिटारे से दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अब इसी महीने यानी दशहरे और दिवाली के मौके पर सरकार ने बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. अब महिलाओं के खाते में 1500 रुपए जमा किए जाएंगे. जी हां ये ऐलान महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने किया है. बता दें कि इसी वर्ष महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का नाम रखा गया था माझी लड़की बहिन योजना.
इसी महीने खाते में जमा होंगे 1500 रुपए
महाराष्ट्र में महिलाओं के खाते में इसी महीने 1500 रुपए जमा किए जाएंगे. इस योजना के तहत अब तक सरकार की ओर से तीन किस्त जारी भी की जा चुकी हैं. अब लाभार्थियों को योजना की अगली किस्त जारी की जानी है. ऐसे में महिलाओं को बेसब्री से इसका इंतजार है.
यह भी पढ़ें - मकान मालिक हो जाएं अलर्ट! किराए पर नहीं दे पाएंगे अपना घर
इस दिन जारी हो सकती है अगली किस्त
माझी लड़की बहिन योजना की चौथी किस्त कब जारी होगी. इस सवाल का जवाब महाराष्ट्र की महिलाएं भी जानना चाहती हैं. तो आपको बता दें कि ये तारीख आने वाले तीन दिन में कभी भी हो सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही इसका फैसला हो सकता है.
इस बात का जरूर रखें ध्यान
जो भी महिलाएं इस योजना के तहत लाभ लेना चाहती हैं उन्हें एक बात का जरूर ध्यान रखना होगा. ये बात है अपने खाते को आधार से लिंक करवाना. यही नहीं केवाईसी भी जरूरी है. बैंक अकाउंट आधार से लिंक होने पर लाभार्थी के खाते में रकम जमा होगी. अगर आपने अब तक नहीं करवाया है अपने खाते को आधार से लिंक तो ध्यान रखें अब भी करवा सकते हैं.
डबल हो जाएगी राशि
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दिवाली से पहले ही बड़ा ऐलान भी किया है. उन्होंने महिलाओं को लेकर कहा है कि उनकी सरकार दोबारा बनी तो वह इस माझा लड़की बहिन योजना की राशि को दोगुना कर देंगे. यानी ये रकम 3000 रुपए की चार किस्तों में महिलाओं के खाते में जमा होगी. कुल मिलाकर महिलाओं को 12000 रुपए दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें - घरों में कैद होने की कर लो तैयारी, फिर लग रहा लॉकडाउन, अब ये आफत देगी दस्तक