Devendra Fadanvis Net Worth: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम सामने आ चुका है. बीजेपी के कद्दावर नेता रहे देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव से पहले ही जमकर तैयारियां कीं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की वजह से देवेंद्र फडणवीस पर दबाव बहुत ज्यादा था, लेकिन एक माहिर खिलाड़ी की तरह उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया और बीजेपी 132 सीट के साथ जीत दर्ज करने में कामयाब रही. अब 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. सीएम के नाम पर मुहर लगने के बाद एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस सुर्खियों में हैं और उनकी नेट वर्थ को लेकर भी चर्चा हो रही है. क्या आप जानते हैं कि महाराष्ट्र के अगले सीएम बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
यह भी पढ़ें - घरों में भर लो इतने दिन का सामान, लगने जा रहा है लॉकडाउन! IMD का रेड अलर्ट जारी
कितनी है देवेंद्र फडणवीस की नेटवर्थ
नेटवर्थ यानी कुल संपत्ति के मामले में देवेंद्र फडणवीस किसी कारोबारी से कम नहीं हैं. राजनेता होते हुए भी उन्होंने एक बिजनेसमैन की तरह शेयर मार्केट में तगड़ा निवेश किया हुआ है. यही वजह है कि उनकी पत्नी को भी लेडी बॉस भी कहा जाता है.
इतने करोड़ के मालिक हैं देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के अगले सीएम देवेंद्र फडणवीस की कुल घोषित संपत्ति की बात की जाए तो वह 13 करोड़ 27 लाख रुपए है. अपने चुनावी हलफनामे में फडणवीस ने बताया कि बीते वर्ष यानी 2023-24 वित्तीय वर्ष में उनकी सालाना आय 79.3 लाख रुपए थी. वहीं इससे बीते एक वर्ष में उनकी इनकम 92.48 लाख रुपए थी. इस हिसाब से पिछले वर्ष उनकी आय में कुछ कमी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें - Maharashtra New CM: देवेंद्र फडणवीस ने जीत लिया किला, जानें शिंदे और पवार को क्या मिला
देवेंद्र फडणवीस पर कितनी देनदारी
देवेंद्र फडणवीस करोड़पति तो हैं ही, लेकिन उनकी देनदारी भी कुछ कम नहीं है. माय नेता डॉट कॉम पर दिए उनके हलफनामे के मुताबिक उन्हें कुल 62 लाख रुपए देना है.
Devendra Fadanvis ने कहां-कहां किया निवेश
देवेंद्र फडणवीस के निवेश की बात की जाए तो उन्होंने शेयर बाजार के साथ-साथ बॉन्ड और डिबेंचर्स में सीधे तौर पर कोई निवेश नहीं किया है. लेकिन उनकी पत्नी के खाते में 5 लाख रुपए नकद हैं. जबकि अमृता फडणवीस की खुद की संपत्ति 5 करोड़ 63 लाख रुपए है. उन्होंने शेयर बाजार में निवेश किया है और म्यूचुअल फंड में भी उनका इन्वेस्टमेंट है. जबकि देवेंद्र फडणवीस ने एनएसएस पोस्टल सेविंग अकाउंट में 17 लाख रुपए का निवेश किया हुआ है. यही नहीं फडणवीस के पास कुल 3 लाख रुपए की एलआईसी पॉलिसी भी है.
यह भी पढ़ें - खुशखबरीः UP के किसानों की लगी बंपर लॉटरी, योगी सरकार ने खत्म कर दी जिंदगी भर की टेंशन, दिया बड़ा तोहफा
देवेंद्र के नाम कोई कार नहीं
बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमने वाले देवेंद्र फडणवीस के पास खुद के नाम पर कोई चार पहिया वाहन नहीं है. लेकिन गोल्ड की बात की जाए तो उनके पास 450 ग्राम सोना है. जबकि पत्नी अमृता फडणवीस के पास 900 ग्राम गोल्ड है. वहीं जमीन की बात की जाए तो अमृता के नाम पर 1 करोड़ 27 लाख रुपए की कृषि भूमि भी है. जबकि देवेंद्र के नाम 3 करोड़ रुपए का घर और 47 ला्ख रुपए का फ्लैट भी है. जबकि पत्नी के नाम 36 लाख रुपए की संपत्ति दर्ज है.
यह भी पढ़ें - Toll Tax Free: अभी-अभी टोल टैक्स हुआ बिलकुल फ्री, नहीं चुकाना होगा एक भी पैसा