Maharashtra politics Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी नीत महायुति गठबंधन जीत की तरफ बढ़ रहा है. बीजेपी को यहां अप्रत्याशित जीत मिलती नजर आ रही है. महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की जीत का कारण महिलाओं के लिए शुरू की गई एक योजना को माना जा रहा है. दरअसल, चुनाव से पहले सरकार ने महाराष्ट्र की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया था. रक्षाबंधन के अवसर पर महाराष्ट्र की सरकार की तरफ से वहां की महिलाओं को यह सौगात दी गई थी. इस योजना के तहत हर महीने महिला के खाते में 1500 डाले जा रहे हैं. आज हम बात करेंगे महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के बारे में कि आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं. इसके लिए आपको अप्लाई कैसे करना होगा और कई नियमों से गुजरना होगा. दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने 17 अगस्त को अपनी खास मुख्यमंत्री लाडकी बहीन योजना शुरुआत की थी.
यह खबर भी पढ़ें- BIG NEWS: अब महिलाओं को नहीं नौकरी की जरूरत! सरकार ने कर दिया रुपयों का इंतजाम
महिलाओं को हर महीने मिलती है इतनी रकम
इसको लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने स्कीम का ऐलान किया और खास योजना के तहत महिलाओं के बैंक अकाउंट में हर महीने के हिसाब से पैसे ट्रांसफर किए जाने की घोषणा की थी. इस योजना के तहत राज्य में करीब 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को आर्थिक लाभ मिल रहा है. ट्रायल रन के दौरान ही महाराष्ट्र की कुछ पात्र महिलाओं को जुलाई और अगस्त के लिए हजारों अकाउंट में डाले जा चुके हैं. 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को हर महीने 1500 खाते में मिलेंगे. याद दिलाते चलें ऐसी ही एक योजना मध्य प्रदेश में काफी प्रचलित थी, जिसका नेतृत्व शिवराज सिंह चौहान ने किया था. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई लाडली बहन योजना से ही यह प्रेरित योजना है जो महाराष्ट्र में शुरू की गई थी.
यह खबर भी पढ़ें- Rent के मकान को कहें बाय-बाय, मोदी सरकार के इस ऐलान से किरायदारों की हुई मौज...मकान मालिक निराश!
इन महिलाओं को मिलता है योजना का लाभ
महाराष्ट्र सरकार की इस पहल से राज्य के खजाने पर कम से कम ₹66000 करोड़ का बोझ पड़ा था. अब बात कर लेते हैं कि आखिर इस योजना से विशेषकर किन लोगों को लाभ हो रहा है. महाराष्ट्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. हालांकि उनकी आयु 21 से 65 वर्ष की होनी चाहिए. इससे कम या ज्यादा होने पर उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इस योजना के तहत तब सभी वित्तीय सहायता मिलेगी जब उनकी सालाना आय 2.5 लाख होगी. वहीं योजना के लिए महिलाओं को महाराष्ट्र की मूल निवासी होना अनिवार्य है. विवाहित- अविवाहित तलाकशुदा या फिर निराश्रित महिलाएं सभी इसकी पात्र होंगी. सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा. साथ ही बता दें कि महिलाओं के पास अपने खुद के नाम से किसी भी बैंक में बैंक खाता होना भी जरूरी है.