दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में वायु प्रदूषण चरम पर है. यहां की हवा बहुत खराब हो गई है. खतरनाक प्रदूषण के वजह से सांस लेने में परेशानी, जुकाम, आंखों में जलन, सर्दी, स्किन एलर्जी आम हो चुकी है. फेफड़ों, दिलों और दिमाग में बीमारियां छा रही हैं. रोड पर तो आप प्रदूषित हवा के लिए मजबूर हैं पर घर में आप शुद्ध हवा के बीच रहे. अब आप सोचेंगे इसके लिए बड़ा खर्चा करना पड़ेगा, तो ऐसा नही हैं.
न्यूजनेशन आपको बताएगा कि कैसे बिना एयर प्यूरीफायर के आप अपने घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं.
एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल
आप हवा को शुद्ध करने के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एसेंशियल तेल हवा को शुद्ध करने का काम करता है. इससे आपको सांस लेने में परेशानी नहीं होगी. इसकी खुशबू एयर को प्यूरीफाई करती है.
सॉल्ट लैंप्स का इस्तेमाल करें
इसके अलावा, सॉल्ट लैप्स का अब फैशन है. यह घर में मौजूद नेगेटिविटी को दूर करती है. सॉल्ट लैंप घर की हवा को भी शुद्ध करती है. रॉक सॉल्ट नेचुरल एयर प्यूरीफाई भी करता है. हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को यह खत्म करता है.
बीज वैक्स का इस्तेमाल करें
घर की हवा को शुद्ध करने के लिए आप बीज वैक्स यानी मधुमक्खी की मोम से बनी मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह खास मोमबत्ती नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम करती है. हवा में घुलने वाले हानिकारक कण को इससे कम किय़ा जा सकता है. घर की हवा को क्लीन करने में भी यह कारगर है.
एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल करें
इन सबके अलावा, आप घर की हवा को शुद्ध करने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक्टिवेटेड चारकोल घर की हवा को साफ करता है. इसमें किसी प्रकार की खुशबू नहीं आती. यह हवा में मौजूद तत्वों को खत्म कर देती है.