Petrol Pump Free Facilities: भारत में करोड़ों वाहन सड़क पर चलते हैं. इन वाहनों में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन होते हैं. इन सब में पेट्रोल डीजल के वाहन सबसे अधिक होते हैं. इसलिए देश में इनकी खपत भी सबसे अधिक होती है. डीजल-पेट्रोल खत्म होने पर लोग पेट्रोल पंप पर जाना पड़ता है. यहां आप पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं.
क्या आप जानते हैं, पेट्रोल पंप पर सिर्फ डीजल-पेट्रोल की सुविधा ही नहीं बल्कि कई सारी चीजें भी मिलती हैं, जिनका आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं. बिल्कुल मुफ्त में. इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए पेट्रोल पंप वाले आपसे एक भी रुपये नहीं लेंगे. आइये जानते हैं इन सुविधाओं के बारे में…
पेट्रोल पंप पर फ्री में टायर में भरवा सकते हैं हवा
अगर आपकी गाड़ी के टायर में हवा कम हो जाती है, तो लोग कार मैकेनिक की दुकान पर जाते हैं और वहां आपको पैसे देने पड़ते हैं लेकिन पेट्रोल पंप पर टायर में फ्री में हवा भरवा सकते हैं. फ्री में हवा भरवाने की फैसिलिटी पेट्रोल पंप में फ्री में दी जाती है. पेट्रोल पंप का कर्मचारी अगर आपसे पैसे मांगता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.
टॉयलेट का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
सफर के दौरान, आपको प्यास लग रही है और आसपास पानी की बोतल नहीं है तो आप पेट्रोल पंप पर जाकर पानी पी सकते हैं. पेट्रोल पंप का मालिक आपको इसके लिए नहीं रोक सकता है. आप पेट्रोल पंप की पब्लिक फैसिलिटीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पेट्रोल पंप पर बने वॉशरूम का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही सुलभ शौचालय का भी.
इमरजेंसी कॉलिंग की भी सुविधा
अगर आप कहीं जा रहे हैं. आपकी बेटरी डेड हो गई है और आपको जरूरी कॉल करना तो आप पेट्रोल पंप पर लगे लैंडलाइन फोन से फ्री कॉल कर सकते हैं. इमरजेंसी कॉल करने से पेट्रोल पंप का मालिक या फिर कर्मचारी आपको नहीं रोक सकता है.