Advertisment

आज ही सुधार लें यह गलतियां, वरना नहीं मिलेगी सम्मान निधि की 18वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी होने की तारीख आ गई है. लेकिन अगर आपने यह गलती की है तो आपको 18वीं किस्त नहीं मिलेगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Farmer File

Farmers (File)

Advertisment

देश के किसान दिन-रात की मेहनत के बाद फसल उगाते हैं. इसके बाद तैयार हुए अनाज को बाजार में बेचते हैं. कई किसान देश में ऐसे भी है, जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं. फसल उगाने के लिए उन्हें आर्थिक मदद की आवश्यकता होती है. इन्हीं किसानों की मदद के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. भारत सरकार इस योजना के अंतर्गत हर चार महीने में लाभार्थियों को दो-दो हजार रुपये देती है. 

भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जल्द जारी करने वाली है. नई किस्त जारी होने की तारीख भी हम आपको बताएंगे, पर आपको बता दें कि 18वीं किस्त का लाभ पात्र किसानों को ही मिलेगा. कई किसान ऐसे भी हैं, जिनकी 18वीं किस्त अटक सकती है. आइये जानते हैं कि किन किसानों की किश्त अटक सकती है. 

यह भी पढ़ें- Japan Election: जापान में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव जारी, नौ उम्मीदवारों के बीच संघर्ष

ई-केवाईसी सहित यह काम जरूरी, नहीं तो होगा पछतावा

दरअसल, किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को ई-केवाई करवाना होगा. जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाता है. वह किस्त का लाभ नहीं ले पाएगा. हालांकि, ई-केवाईसी के अलावा भी कई काम ऐसे हैं, जिन्हें अगर आपने नहीं करवाया तो किस्त का लाभ नहीं उठा पाएंगे. 

यह भी पढ़ें- ताजमहल हुई कल की बात, दुबई के इस शेख ने पत्नी के प्यार में कर दी हद पार

पहला काम- पीएम किसान योजना से जुड़े बैंक खाते में दर्ज नाम की और आधार कार्ड पर दर्ज नाम की स्पेलिंग में कोई गलती नहीं होनी चाहिए. आपको ध्यान रखना होगा कि आधार कार्ड में दर्ज नाम और बैंक खाते में दर्ज नाम की स्पेलिंग हूबहू हो. 

दूसरा काम- प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़े उन लाभार्थियों की किस्त भी अटक सकती है, जिनका आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या फिर आईएफएससी कोड गलत है. आपको अगर 18वीं किस्त चाहिए तो आपको अपने सभी काम दुरुस्त करवा लेना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- YEIDA: यमुना एक्सप्रेस-वे में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, अब 10% पेमेंट करके बन सकते हैं फ्लैट के मालिक

18वीं किस्त कब जारी होगी?

योजना के तहत, किस्त लगभग हर चार महीने के अंतराल पर जारी होती है. 17वीं किस्त जून में जारी हुई थी. ऐसे में अगली किस्त चार माह बाद अक्टूबर में जारी होगी. 18वीं, किस्त की तारीख के बारे में सरकार ने जानकारी दे दी है. पांच अक्टूबर 2024 को 18वीं किस्त जारी होगी.  

यह भी पढ़ें- Weather Update: देवभूमि में भूस्खलन से 7000 गाड़ियां फंसी, उत्तराखंड-बिहार में बारिश का येलो अलर्ट

PM Kisan Samman Nidhi pm kisan samman
Advertisment
Advertisment
Advertisment