मोदी सरकार ने बुधवार को किसानों को दिवाली का गिफ्ट दे दिया है. दरअसल, आज मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई थी. बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने एक ओर जहां केंद्रीय कर्मियों को तीन फीसदी का हाईक दिया है, वहीं, किसानों को भी सरकार ने बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है.
बता दें, केंद्र ने रबी सीजन के फसलों की एमएसपी को बढ़ा दिया है. सरकार ने गेहूं की फसल पर प्रति क्विंटल 150 रुपये तो सरसों की फसल पर 300 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है.
इन फसलों पर MSP में इजाफा
सरकार ने रवि फसलों के लिए नए मिनिमम सपोर्ट प्राइस मार्केटिंग सीजन 2025-2026 के लिए तय किए हैं. इसके तहत गेहूं की एमएसपी को 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,425 रुपये कर दिया गया है. गेहू का मिनिमम सपोर्ट प्राइस अब तर 2,275 रुपये प्रति क्विंटल था. सरकार ने सरसों पर प्रति क्विंटल 300 रुपये एमएसपी बढ़ाकर 5,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है. अब तक सरसों का दाम 5650 रुपये था.
इन फसलों की भी देखें कीमत
सरकार ने चने की एमएसपी को 210 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है. अब तक 5,440 रुपये प्रति क्विंटल बिकने वाला चना 5,650 रुपये का हो गया है. मसूर पर भी सरकार ने एमएसपी में 275 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है. 6,425 रुपे से बढ़कर मसूर अब 6,700 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है. सरकार ने सूरज मुखी पर भी 140 रुपये की बढ़ोतरी की है. सूरजमुखी 5,800 रुपये से बढ़कर 5,940 रुपये कर दी गई है.