मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत व्यय वंदना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले ही इसका ऐलान किया है. पीएम मोदी ने कहा था कि 70 साल से अधिक उम्र वाले सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलेगा फिर चाहे उनकी सैलरी कितनी भी हो.
रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी
इस बीच सरकार ने ऐलान किया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बुजुर्ग नागरिकों को पांच लाख रुपये का अतिरिक्त कवरेज मिलेगा. इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल beneficiary.nha.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके अलावा, एनएचए के आयुष्मान ऐप की मदद से भी योजना के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद आयुष्मान भारत 'व्यय वंदना' कार्ड मिल जाएगा.
ऐसे ले सकते हैं योजना का फायदा
बुजुर्ग नागरिक या फिर उनके परिवार के सदस्य पीएम जेएवाई के पैनल वाले अस्पतालों और जनरल हेल्थ सेंटर पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी कर सकते हैं. एक बीमा अधिकारी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन फेल हो जाता है और बीमारी के कारण बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती होते हैं तो उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन और कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी. सभी प्रोसेस वही रहने वाले हैं, क्योंकि सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के इलाज के लिए नए दिशा-निर्देश नहीं बनाए हैं.
इन बुजुर्गों को मिलेगी राहत
योजना से ऐसे बुजुर्ग नागरिकों को राहत दी जाएगी, जो अस्पतालों में इलाज या हेल्थ इंश्योरेंस करवाने की काबिलियत नहीं रखते. योजना उन बुजुर्गों को भी राहत देगी, जिन्हें पहले से ही शुगर, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां है. जिन लोगों के पास पहले से हेल्थ पॉलिसी है, उन्हें भी बड़ा कवर मिलेगा. खास बात है कि यह कवरेज सिर्फ चुनिंदा सरकारी और प्राइवेट फैसिलिटी सहित लिस्टेड अस्पतालों में ही मिलेगा.