महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार कई सारी योजनाएं चलाती है. योजनाएं महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाई जा रही है. कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए खास योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य फ्री सिलाई मशीन योजना है. केंद्र सरकार योजना के तहत हर प्रदेश की 50 हजार महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन दे रही है. सरकार ने ये फैसला इसलिए किया है कि महिलाएं अपने घर में सिलाई करके पैसा कमा सकें और घर की देखभाल कर सकें.
सरकार की फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ लेकर हर महिला अपना खुद का रोजगार शुरू कर पा रही हैं. आपने अगर इस योजना के लिए आवेदन किया है तो सबसे पहले आपको जानना होगा कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या फिर नहीं. आप इसमें आवेदन कैसे कर सकते हैं. आइये सब कुछ जानते हैं.
क्या है फ्री सिलाई मशीन योजना
केंद्र सरकार की फ्री सिलाई मशीन योजना सिर्फ महिलाओं के लिए ही है, जिससे रोजगार के लिए बाहर जाने वाली महिलाएं घर पर ही अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकें. सरकार महिलाओं को सिर्फ सिलाई मशीन ही नहीं दे रही है बल्कि सिलाई मशीन चलाने की ट्रेनिंग भी दे रही है.
फ्री सिलाई योजना के लिए यह है पात्रता
फ्री सिलाई मशीन योजना का फायदा लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. यह लाभ सिर्फ भारत के नागरिकों को ही मिलेगा. आवेदक की उम्र 20 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. पात्र महिला के परिवार की सालाना आय 1.50 लाख रुपये से कम होना अनिवार्य है. आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ही स्कीम का फायदा मिलेगा. विकलांग और विधवा महिला बी इस योजना का लाभ ले सकती है.
फ्री सिलाई योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, परिवार का आय प्रमाण पत्र, महिला का आयु प्रमाण पत्र, सामुदायिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होना चाहिए.