अब इन अधिकारी-कर्मचारियों को जबरन रिटायर करेगी मोदी सरकार, चुनावों से पहले केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा

मोदी सरकार भ्रष्ट और आलसी अधिकारियों को जबरन रिटायर करेगी. PM मोदी पारदर्शिता और शिकायतों के त्वरित समाधान पर जोर दे रहे हैं, जिससे बेहतर शासन लागू किया जा सके.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi File

PM Modi (File)

Advertisment

अब भ्रष्ट और आलसी अधिकारियों-कर्मचारियों की खैर नहीं होगी क्योंकि मोदी सरकार ऐसे अधिकारियों की पहचान करके उन्हें जबरन रिटायर करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों और सचिवों को निर्देश दिए है कि वे मंत्रालय के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए मिशन मोड में काम करें. प्रधानमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्देश दिए हैं. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. 

काम करने वाली सरकार जनता पुरस्कृत करती है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय सिविल सेवा (सीसीएस) नियमों का हवाला दिया और केंद्रीय सचिवों को निर्देश दिया कि वे कर्मचारियों का मूल्यांकन करें और उनके खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई करें. पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि ईमानदार और काम करने वाली सरकारों को जनता पुरस्कृत करती है. पीएम मोदी ने जनशिकायतों के त्वरित समाधान और बेहतर शासन पर जोर दिया. 

यह खबर भी पढ़िए- छोटी सी गलती पड़ जाएगी भारी, अभी सुधार लें यह गलती वरना नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए काम करें 

पीएम मोदी ने अधिकारियों और मंत्रियों को निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि फाइलें एक मेज से दूसरे मेज पर न जाएं, बल्कि उनका त्वारित सामाधान निकाला जाए. पीएम ने अधिकारियों से कहा कि सप्ताह में एक दिन शिकायतों के समाधान और राज्य मंत्रियों की प्रगति की निगरानी के लिए समर्पित करें. पीएम ने कहा- मंत्रालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को लोगों के जीवन को आसान बनाने की ओर काम करना चाहिए. शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.

यह खबर भी पढ़िए- मोदी सरकार ने युवाओं के लिए लॉन्च कर दी बड़ी स्कीम, 1 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ मिलेंगे पैसे

10 साल में पीएमओ को मिले 4.5 करोड़ पत्र

मोदी ने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी आलसी और भ्रष्ट पाए जाते हैं, उन्हें सेवा से हटा दिया जाना चाहिए. सूत्रों ने बताया कि मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में पीएमओ को 4.5 करोड़ पत्र मिले हैं, जिनमें अधिकतर शिकायतें हैं. वहीं, मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल में सिर्फ पांच लाख पत्र ही पीएमओ को मिले थे. पीएम मोदी ने कहा कि कुल पत्रों के 40 प्रतिशत मामले केंद्र सरकार के विभागों और एजेंसियों से संबंधित हैं. वहीं, 60 प्रतिशत पत्र विभिन्न राज्यों से जुड़ी हुई है. 

यह खबर भी पढ़िए- अब हौगा पैसा ही पैसा…इस स्कीम से कुछ ही साल में डबल हो जाएगा पैसा, अब जानों यह Scheme

PM modi Modi Government
Advertisment
Advertisment
Advertisment