केंद्र सरकार ने आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए तैयारी कर ली है. लोकसभा चुनाव के पहले नेफेड की ओर से सरकार ने जैसे दाल, चावल, आटा कम मूल्य पर दिया था. ठीक वैसे ही सरकार ने दिवाली से पहले लोगों को राहत देने के लिए एक बार फिर योजना लॉन्च की है. यह योजना का दूसरा चरण है, जो रिटेल आउटलेट्स और मोबाइल वैन की मदद से लॉन्च किया ग़या है. कई जगहों पर इसका वितरण भी शुरू हो गया है. हालांकि, कुछ जगह स्टॉक पहुंचना बाकी है.
इन स्टोर में मिलेगा किफायती दाम पर सामान
नेफेड की ओर से दूसरे फेज में सस्ती दाल, आटा, चावल और प्याज का वितरण होना है. केंद्र सरकार रिलायंस, बिग बाजार, वीमार्ट और विशाल मेगामार्ट के माध्यम से आमजन को सस्ते में सामान उपलब्ध करवाना होगा. एनसीआर में भी इसका वितरण होगा. केंद्र सरकार ने 23 अक्टूबर को योजना लॉन्च की है. योजना का लाभ- मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश,बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और गुजरात में मिलेगा.
इतने रुपये में मिलेंगे सामान
विभाग का कहना है कि दिवाली तक दाल का भी स्टाक आ जाएगा. योजना के तहत दाल 70 रुपये किलो, आटा 30 प्रति किलो, चावल 34 रुपये किलो और प्याज 35 रुपये किलो के हिसाब से लोगों को दिया जाएगा. नेफेड जीएम अमित गोयल का कहना है कि सस्ता आटा, सस्ता दाल, सस्ता चावल और सस्ता प्याज का वितरण बुधवार से शुरू हो जाएगा. हालांकि, यह सब कुछ सिर्फ चिन्हित फूड चेन आउटलेट्स पर ही मिलेगा.
नोएडा में 245 किलो दूषित मिठाई कराई नष्ट
दिवाली के मद्देनजर दूषित खाद्य पदार्थों और मिठाइयों की बिक्री और उत्पादन पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की. टीम ने नोयडा के कई दुकानों से आठ नमूने लिए हैं. विभाग ने नोयडा के विभिन्न सेक्टर में स्थित मिठाई की दुकानों से दो क्विंटल दूषित मिठाईयां नष्ट की हैं. सहायक खाद्य आयुक्त सर्वेश कुमार मिश्रा के निर्जेश पर तीन टीम ने छापेमारी की है.