DA Hike News: त्योहार का मौसम है लिहाजा सरकारें भी अपनी तिजोरी के मुंह खोलकर बैठी हैं. जी हां आम जनता के लिए सरकार की ओर से लगातार कई तरह के ऐलान किए जा रहे हैं. कहीं मुफ्त राशन, कहीं मुफ्त रसोई गैस तो कहीं खातों में रकम जमा की जा रही है. इसके साथ ही अब सरकार की ओर से एक और बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत अब लाखों कर्मचारियों के वेतन में मोटी बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. ये घोषणा मध्य प्रदेश में की गई है.
सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी DA में इजाफा कर दिया है. सीएम की ओऱ से की गई घोषणा के मुताबिक अब कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी तक पहुंच गया है. इसको लेकर सीएम की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी भी साझी की गई है. यही नहीं उन्होंने इसको लेकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन में हुई बढ़ोतरी पर बधाई भी दी.
यह भी पढ़ें - अभी-अभी धड़ाम हुए सोने के दाम, बस 45 हजार में मिल रहा 1 तोला
जनवरी से लागू किया गया है डीए
मोहन सरकार की ओर से कर्मचारियों के डीए में जो बढ़ोतरी की गई है वह जनवरी माह से ही कर दी गई है. कुल 4 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. बता दें कि पहले प्रदेश में 46 फीसदी डीए दिया जाता था. जो अब बढ़कर 50 फीसदी तक पहुंच गया है. जैसा कि पहले ही बताया कि ये महंगाई भत्ता जनवरी माह से लागू होगा तो सभी कर्मचारियों के खाते में जनवरी से बढ़ी हुई राशि जमा की जाएगी.
किस्तों में आएगा एरियर
महंगाई भत्ते का बकाया राशि सभी खाता धारकों के खातों में किस्तों में जमा करने का फैसला लिया गया है. अभी ये साफ नहीं किया गया है कि कितनी किस्तों में ये राशि जमा की जाएगी. लेकिन जनवरी से अक्टूबर तक की रकम सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दे दी जाएगी.
यह भी पढ़ें - DA Hike: खुशी से झूम उठे कर्मचारी, सरकार ने 53 प्रतिशत तक बढ़ाया महंगाई भत्ता
सीएम मोहन यादव ने किया आग्रह
दिवाली जैसे बड़े त्योहार को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी अधिकारियों को कर्मचारियों से आग्रह किया कि अपने आस-पास न सिर्फ सफाई रखें बल्कि अपना और अपनों का ध्यान भी रखें. उन्होंने हर वर्ग को इस खास पर्व की बधाई दी.