Navratri Gift: अगर आप भी प्रधानमंत्री गरीब अन्नमूलन योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे. क्योंकि सरकार ने गेंहूं, चना, चावल ही नहीं बल्कि दो अन्य चीजों को फ्री देने का ऐलान किया है. पहले नवरात्रे से ही ये 2 किलो आटा और चीनी लाभार्थियों को फ्री मिलना शुरू हो जाएंगी. हालांकि आपको बता दें कि ये ऐलान त्रिपुरा की राज्य सरकार ने किया है. यानि सिर्फ त्रिपुरा के लोगों के लिए ही ये सुविधा है. देश के अन्य लोगों को वे ही पुरानी 9 चीजें फ्री मिलेंगी जो पहले मिलती हैं.. आइये जानते है सरकार ने क्या ऐलान किया है....
यह भी पढ़ें : करोड़ों लोगों की समस्या का हुआ समाधान, खाते में जमा होंगे 4000 रुपए! खुशी हुई दोगुनी
सरकार ने जरूरतमंदों को दिया तोहफा
दरअसल, देश में वर्तमान समय की बात की जाए तो लगभग 80 करोड़ लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ ले रहे हैं. योजना को कोरोनाकाल में शुरू किया गया था. जिसे कुछ समय पहले ही पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया था. अलग-अलग राज्य भी अपने हिसाब से योजना में कुछ संसोधन किया हुआ है. जैसे हाल ही में त्रिपुरा सरकार ने नवरात्रों के मौके पर लाभार्थियों को दो अन्य चीजें फ्री देने का ऐलान किया है. जिसमें प्रति लाभार्थी को 2 किलो आटा और 1 किग्रा चीनी देने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि पहले नवरात्रे से ही योजना की शुरूआत हो जाएगी...
ये चीजें भी मिलेंगी फ्री
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अपने राज्य के राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है, उन्होने गेहूं, चना और चावल के साथ चीनी व आटा देने का भी ऐलान किया है. साथ ही दुर्गा पूजा उत्सव से पहले सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को 500 ग्राम सूजी भी फ्री देगी. खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि पहले राशन कार्ड धारकों को यह चीजें रियायती दर पर दी जाती थीं. लेकिन इस बार यह बिल्कुल मुफ्त दी जाएंगी.
बदले जाएंगे पुराने राशन कार्ड
इसके साथ ही खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी ने बताया कि राज्य में मौजूद सभी पुराने राशन कार्डों को अब जल्द ही पीवीसी यानी स्मार्ट कार्ड में बदल दिया जाएगा. जल्द ही सभी को नए कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि देशभर में सिर्फ त्रिपुरा में ही इस योजना का ऐलान किया गया है...