New Rules 2024: अब से कुछ ही दिनों में नवंबर महीने की शुरुआत होने वाली है और नवंबर का महीना अपने साथ कई बड़े बदलाव भी लेकर आने वाला है. इसका सीधा असर आपके जेब पर भी पड़ सकता है. इनमें एलपीजी गैस के दाम, क्रेडिट कार्ड के नियम, बैंक हॉलीडे लिस्ट के नियमों में बदलाव शामिल है. यह बदलाव नवंबर की पहली तारीख से लागू होंगे. ऐसे में आपको बताते हैं... वह कौन से पांच बड़े बदलाव हैं. एलपीजी-सीएनजी और पीएनजी के दामों में बदलाव 1 नवंबर से हो रहे बदलाव में पहला बदलाव है. एलपीजी-सीएनजी और पीएनजी के दाम हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है और नए रेट्स जारी करती है.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: भारत में बैन होने वाले हैं पेट्रोल-डीजल वाहन! जानें क्या है सरकार की योजना?
सीएनजी-पीएनजी के दामों में हो सकता है बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने के 1 अक्टूबर को दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के भाव में बदलाव किया गया था. कमर्शियल सिलेंडर के रेट में लगातार 3 महीने से बढ़ोतरी हो रही है. इस दौरान एलपीजी सिलेंडर की कीमत में इजाफा हुआ है. सीएनजी-पीएनजी की बात करें तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दामों में बदलाव करने के साथ-साथ सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी बदलाव करती हैं. पिछले कुछ महीनों में सीएनजी-पीएनजी के दामों में किसी तरह का कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार इनकी कीमतों में बदलाव हो सकते हैं. दूसरे नंबर पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के नियमों में होने वाले बदलाव हैं.
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरीः DA के बाद मोदी सरकार का एक और बड़ा ऐलान- कर्मचारियों को दिया नायाब गिफ्ट
दरअसल, 1 नवंबर से अनसिक्योर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर फाइनेंस चार्ज 3.75 फीसदी होगा. वहीं बिजली पानी, एलपीजी गैस समेत अन्य यूटिलिटी सर्विसेस में एक लिमिट से ज्यादा पेमेंट करने पर 1 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज देना होगा. बैंकों में पब्लिक हॉलिडे की लिस्ट नवंबर महीनों में बैंकों में कुल 13 दिन की छुट्टियां रहने वाली हैं. फेस्टिवल पब्लिक हॉलिडे महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरबीआई ने नवंबर के लिए बैंक हॉलीडेज की लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेस इस दौरान चालू रहेगी. बैंकों में चल रही छुट्टियों के दौरान अगर कोई जरूरी काम हो तो आप बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेस की मदद लेकर अपने ट्रांजैक्शंस को निपटा सकते हैं. म्यूचुअल फंड के नियम में बदलाव 1 नवंबर से म्यूचुअल फंड के नियम में भी बदलाव होने वाले हैं. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी ने इंसाइडर के नियमों को सख्त करने की कोशिश की है.
यह खबर भी पढ़ें- Good News: धनतेरस के दिन CM योगी ने कर दिया बड़ा ऐलान, यूपीवालों को दे दिया कमाई का बड़ा मौका
जो बदलाव किए जा रहे हैं उसके मुताबिक एसेट मैनेजमेंट कंपनियां यानी एएमसीएस के नॉमिनी या फिर उनके रिश्तेदारों ट्रांजैक्शन की जानकारी देनी अनिवार्य होगी. ट्राई के नियमों में बदलाव 1 नवंबर से ट्राई के नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं जिसका सीधा असर jio1 नवंबर से मैसेज ट्रेसेबल लागू करने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि मैसेज ट्रेसेबल के लागू होते ही आपके फोन पर आने वाले सभी मैसेज पर निगरानी तेज हो जाएगी. यह सभी तरह के फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने का नया सिस्टम होगा. इससे फ्रॉड की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.