Advertisment

1 NOV Rule changes: 1 नवंबर से बदल जाएंगी ये रोजमर्रा की चीजें, आमजन की जेब पर होगा सीधा असर

1 NOV Rule changes: वैसे हर माह की 1 तारीख कुछ न कुछ बदलाव लेकर जरूर आती है. लेकिन 1 नवंबर कई मायनो में खास है.

author-image
Sunder Singh
New Update
1 NOV

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

1 NOV Rule changes: वैसे हर माह की 1 तारीख कुछ न कुछ बदलाव लेकर जरूर आती है. लेकिन 1 नवंबर कई मायनो में खास है. क्योंकि ये सर्दीय माह की पहली तारीख है. ज्यादातर लोग फेस्टीव सीजन के चलते खरीदारी में व्यस्त होते हैं. जिसके चलते नुकसान भी उठाना पड़ जाता है.  आपको बता दें कि एलपीजी के दामों से लेकर जीएसटी, लैपटॉप इंपोर्ट तक कई बदलाव शामिल हैं. साथ ही मौसम में बदलाव के चलते ट्रेनों के टाइम टेबल में भी बदलाव होना निर्धारित होता है. कयोंकि कोहरे के चलते कई ट्रेनें लेट हो जाती हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे बदलाव हैं. जिनका मिडिल क्लास की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है.. 

यह भी पढ़ें : Special Trains: दिवाली-छठ पर नहीं होगी सीट की प्रॅाबलम, रेलवे चलाएगा 283 स्पेशल ट्रेन

इंपोर्ट को लेकर डेडलाइन
सरकार ने 30 अक्टूबर तक एचएसएन 8741 कैटेगरी के तहत आने वाले लैपटॉप टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक चीजों के इंपोर्ट पर छूट दी थी. जो 1 नवंबर को समाप्त हो रही है. हालांकि अभी इस पर फैसला नहीं हो पाया है. इसलिए कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.  इसके अलावा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई ने बीते 20 अक्टूबर को ऐलान किया था कि वह 1 नवंबर से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क बढ़ाएगा.  इसका असर शेयर मार्केट में काम करने वाले लोगों पर पड़ेगा.. 

LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव
हर माह की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव आता है. लेकिन इस बार बताया जा रहा है कि पांच राज्यों के चुनाव को देखते हुए घरेलू सिलेंडर के दामों में कटौती देखने को मिल सकती है. .इसके अलावा कुछ इंश्योरेंस कंपनियों ने केवाइसी जरूरी कर दी है. उसके लिए भी कल ही लास्ट डेट निर्धारित कर दी जाएगी. इसके अलावा लोन अमाउंट पर भी बैंक कुछ पैसा बढ़ाने की तैयारी में है. जिसे 1 नवंबर से लागू करने की योजना है. 

KYC की अनिवार्यता 
जानकारी के मुताबिक 1 नवंबर से इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी बीमा धारकों को केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. जिसका सीधा असर आपके क्लेप पर पड़ने वाला है. यदि आप नियम फॅालो नहीं  करते हैं तो आपका क्लेम रद्द भी हो सकता है. इसके अलावा तय तिथि अनुसार केवाईसी न करने वालों को कुछ चार्ज भी देना पड़ सकता है.

HIGHLIGHTS

  • सिर्फ 5 दिन बाद रूपए पैसे संबंधी कई नियमों मे होंगे अहम बदलाव 
  • कई चीजों के दाम बढ़ने की संभावनाएं, सतर्क रहना जरूरी
  • एलपीजी सिलेंडर से लेकर ट्रेन के टाइम टेबल तक सबकुछ होगा चेंज

Source : News Nation Bureau

trending news social media news breking news 1 November important changes 1 november news 1st November hindi news will come in your life from November
Advertisment
Advertisment
Advertisment