अगर आप भी कम सेविंग करके करोड़पति बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि आज हम आपको ऐसा इंवेस्टमेंट प्लान बता रहे हैं . जिममें आप मात्र 10 रुपए बचाकर करोड़पति बन सकते हैं. जी हां आज हम यहां सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की बात कर रहे हैं. जिसके माध्यम से आप छोटी सी बचत के बाद भी मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. क्योंकि यह प्लान 18 प्रतिशत तक रिटर्न देता है. सिप से जुड़ने के बाद आप महज 35 साल में 1 करोड़ रुपए के मालिक बन जाएंगे. साथ ही अपने सपनों को साकार कर सकेंगे. आइये जानते हैं क्या है यह शानदार प्लान.
यह भी पढ़ें : LPG सिलेंडर को लेकर बड़ी घोषणा, अब सिर्फ 633 रुपए में मिल जाएगा गैस सिलेंडर
म्यूचुअल फंड दे रहा है शानदार रिटर्न
दरअसल, पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड ने शानदार रिटर्न दिया है। यहां तक कि कुछ फंड ने 12 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से अगर आप हर माह 300 रुपए की म्यूचुअल फंड में SIP लेते हैं तो 35 से 40 साल में 5 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं। अपनी जरूरतों को पूरा करते हुए अपने भविष्य को संवार सकते है। एसआईपी निर्धारित दिन आपकी पसंदीदा म्यूचुअल फंड स्कीम में पहले से तय राशि बैंक खाते से लेकर निवेश कर देता है। शेयर बाजार में तेजी है या मंदी इसका कोई र्फक नहीं पड़ता है। एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश जारी रखता है। इस प्रकार से धीरे धीरे आपके पास मोटा फंड जमा होता जाएगा।
अलग अलग सेक्टर की कंपनियों में होता है निवेश
एसआईपी में निवेश करने के कई फायदे है. आपको बता दें कि क्योंकि एसआईपी आपके रुपए को अलग अलग सेक्टर की सभी बड़ी कंपनियों में निवेश करता है. आपका पैसा अलग अलग सेक्टर की कंपनियों में निवेश किया जाता है तो इससे आपको काफी मुनाफा होता है. निवेशकों से एक अपील है कि एसआईपी सेबी और एएमएफआई जारी किए गए नियमों को ध्यान पर जरूर पढ़ लें. नहीं तो कई बार नुकसान के भी चांस हैं.
HIGHLIGHTS
- कम समय में मिलेगा मोटा फंड, करनी होगी रोजाना 10 रुपए की सेविंग
- अल्प आय वाले लोग भी उठा सकते हैं स्कीम का फायदा
Source : News Nation Bureau