Advertisment

नए साल में चमकी इन लोगों की किस्मत, सरकार दे रही 10,000 रुपये

pm svanidhi scheme: केंद्र की मोदी सरकार देश के सभी वर्गों के लिए कोई न कोई योजना चला रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकांश लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से चूक जाते हैं

author-image
Mohit Sharma
New Update
pm svanidhi scheme

pm svanidhi scheme ( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)

Advertisment

pm svanidhi scheme: केंद्र की मोदी सरकार देश के सभी वर्गों के लिए कोई न कोई योजना चला रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकांश लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से चूक जाते हैं. सरकारी योजनाओं में से कुछ तो ऐसी हैं, जिसमें सरकार किसानों, गरीबों और महिलाओं समेत सभी कई वर्गों को सीधी आर्थिक मदद दे रही है. इन योजनाओं के तहत सरकार की ओर से लोगों के खाते में सीधा पैसा भेजा जा रहा है. ऐसे में हम आपको केंद्र की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत आपको सरकार से पूरे 10 हजार रुपए मिल सकते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- अब गन्ने के जूस से चलेगी आपकी कार, नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा

योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना है

दरअसल, इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना है. इस योजना के तहत सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए का लोन दे रही है. स्वनिधि योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको किसी गारंटी देने की जरूरत नहीं है. खास बात यह है कि अगर अपना लोन समय रहते चुकता कर देते हैं तो आप सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाने वालों में नाई, मोची, फल बेचने वाला, अंडे बेचने वाला, फेरीवाला, रेडी टू ईट स्ट्रीट फूड, पनवाड़ी, धोबी, सब्जी बेचने वाला, चाय का ठेला या खोखा लगाने वाला, ब्रेड पकौड़े या स्टेशनरी बेचने वाले लोगों को शामिल किया जा सकता है. 

यह खबर भी पढ़ें- Google पर सर्च किया बैंक का कस्टमर केयर नंबर तो खाली हो जाएगा अकाउंट, जानें कैसे

कैसे करें आवेदन

  • आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है.
  • योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो 24 मार्च 2020 से पहले काम कर रहे हैं
  • इस योजना की अवधि मार्च 2022 तक ही है
  • शहरी, सेमी अर्बन और ग्रामीण क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स को योजना का लाभ मिलेगा
  • इस योजना के तहत ब्याज पर सब्सिडी मिलती है

Source : News Nation Bureau

pm svanidhi yojana pm svanidhi loan status PM SVANidhi scheme pm svanidhi scheme in hindi PM SVANidhi पीएम स्वनिधि योजना SVANidhi scheme beneficiaries 10 thousand rupees PM SVANidhi Mobile App pm svanidhi portal pm svanidhi loan pm svanidhi bank login cen
Advertisment
Advertisment