17 अक्टूबर को आएगी किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त, ये लोग रह जाएंगे वंचित

PM Kisan Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त (12th installment)का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि 17-18 अक्टूबर को पात्र किसानों के खाते में पीएम किसान निधि (PM Kisan Nidhi)की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
PM kishan Yojana

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

PM Kisan Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त (12th installment)का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि 17-18 अक्टूबर को पात्र किसानों के खाते में पीएम किसान निधि (PM Kisan Nidhi)की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक कृषि-स्टार्टअप कॉन्क्लेव (Agri-Startup Conclave)और किसान सम्मेलन 2022 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) स्वयं इसकी घोषणा करने वाले हैं. यही नहीं इस बीच प्रधानमंत्री मोदी कुछ किसानों से चर्चा भी कर सकते हैं. हालाकि इसकी आधिकारिक तौर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि इसके पहले 11वीं किस्त 31 मई को प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई थी.

यह भी पढ़ें : IRCTC: दिवाली-छठ पूजा पर घर जाने की चिंता हुई खत्म, मिलेगा कंफर्म टिकट

आपको बता दें कि 31 मई को 11वीं किस्त प्रधानमंत्री मोदी स्वयं किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी. साल की अंतिम यानि 12वीं किस्त का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. कृषि में मेले के उपलक्ष्य में 17 अक्टूबर को 12वीं किस्त ट्रांसफर करने की खबर है. हालाकि इस बार भी जिन लोगों ने ई-केवाइसी नहीं किया है. उनकी किस्त इस बार भी अटकने की पूरी संभावनाएं है. क्योंकि सरकार कई बार ई-केवाईसी की डेट को आगे बढ़ा चुकी है. ताकि सभी पात्र किसान अपना ई-केवाईसी करा लें. लेकिन अभी लाखों की तादाद मे ऐसे किसान हैं जिन्होने केवाईसी नहीं कराया है.

दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुवात मोदी सरकार ने 2018 में की थी. योजना के तहत छोटी जोत वाले किसानों के सालाना तीन किस्तों में 2000-2000 रुपए दिये जाते हैं. यानि 6000 रुपए पूरे साल में पात्र किसानों के खाते में डाले जाते हैं. अभी तक सरकार 11 किस्त किसानों को दे चुकी है. 12वीं किस्त किसानों के खाते में डाले जाने का भी टाइम नजदीक आ गया है. सूत्रों का दावा है कि इस 17 या 18 अक्टूबर स्वयं प्रधानमंत्री मोदी 12वीं किस्त की घोषणा करने वाले हैं. हालाकि योजना में हुए भ्रष्टाचार को देखते हुए, सभी राज्यों से कुछ  किसानों के नाम योजना से हटाए गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • 7 दिन बाद 12 किस्त किसानों के खाते में कर दी जाएगी क्रेडिट 
  • किसान सम्मेलन 2022 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी करेंगे घोषणा 

Source : News Nation Bureau

PM Kisan PM Kisan Samman Nidhi PM Kisan Yojana pashu kisan credit card yojana apply online PM Kisan 12th Installment PM Kisan installment status पीएम किसान
Advertisment
Advertisment
Advertisment