Rule Change from 1st May 2024: आज 1 मई है जैसा की पहले से अंदाजा लगाया जा रहा था पेट्रोलियम कंपनीज ने कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी है. देशभर में सिलेंडर के दामों में 19 रुपए की कटौती की गई है. इसके अलावा कई बैंकों ने अपने सर्विस चार्जेज में बदलाव किया है. जिससे कॅामन मेन की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है. जानकारी के मुताबिक अब ये बैंक वेलिडेशन के लिए बैंक 100 रुपये चार्ज करेंगे. यही नहीं डेबिट कार्ड एनुअल फीस 200 रुपए निर्धारित की गई है. सभी बदले हुए नियम 1 मई से लागू कर दिये गये हैं..
यह भी पढ़ें : LPG Price Today : चुनाव के बीच LPG सिलेंडर के दामों में कटौती, जानें आपके शहर कितने का मिलेगा
19 रुपए घटाए गए सिलेंडर के दाम
दिन निकलते ही यानि 1 मई को 14 किग्रा वाले सिलेंडर के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया है. जबकि कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम 19 रुपए घटाए गए हैं. प्रमुख शहरों की बा करें तो राजधानी दिल्ली की बात करें तो कटौती के बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1745.50 रुपये हो गया है. कटौती के पहले इसके दाम 1764.50 रुपये थे. कोलकाता में इस सिलेंडर के दाम अब 1859 रुपये हो गई है. इसके अलावा मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1698.50 रुपये हो गई है.चेन्नई की बात करें तो अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1911 रुपये हो गए हैं.
इन बैंकों ने बढ़ाए सर्विस चार्जेस
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 1 मई से कई चीजों में ज्यादा चार्ज ग्राहक को देना होगा. इसमें चेक बुक, आईएमपीएस, ईसीएस / एनएसीएच डेबिट रिटर्न, स्टॉप पेमेंट शुल्क आदि सेवाएं शाामिल हैं. यही नहीं आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार ये बदलाव 1 मई 2024 से अमल में आ जाएंगे. इसके अलावा डेबिट कार्ड एनुअल फीस 200 रुपये होगी. वहीं, ग्रामीण इलाकों के लिए ये 99 रुपये प्रतिवर्ष होगी.
यस बैंक ने भी किया बदलाव
यस बैंक की बात करें तो कई तरह के चार्ज में बदलाव कर दिया गया है. सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की धनराशि बढा दी गई है. यस बैंक के सेविंग अकाउंट प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50 हजार रखना अनिवार्य कर दिया गया है. नियमों को फॅालो नहीं करने पर अधिकतम चार्ज 1,000 रुपये पे करना होगा. वहीं सेविंग अकाउंट प्रो प्लस में मिनिमम एवरेज बैलेंस 25 हजार रखना अनिवार्य कर दिया गया है. बदले हुए नियम 1 मई 2024 से लागू कर दिये जाएंगे.. नियम फॅालो नहीं करने वाले को 750 रुपए पैन्लटी देनी होगी.
HIGHLIGHTS
- मिनिमम एवरेज बैलेंस की सीमा भी बढ़ाई गई, इस योजना में केवाईसी कराना अनिवार्य
- यस बैंक ने साइन वेरिफिकेशन पर भी बढ़ाया चार्ज, अब लगेगा इतना शुल्क
- बैलेंस मेंटेन न करने पर जुर्माना धनराशि को भी बढ़ाया गया
Source : News Nation Bureau