Kisan Karj Mafi योजना के तहत 200 करोड़ का कर्ज होगा माफ, सरकार ने जारी की लाभार्थियों की लिस्ट

Kisan Karj Mafi Yojana 2022: कुछ किसानों को ये खबर संजीवनी दे सकती है. क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh)ने लगभग 33,000 किसानों की सूचि तैयार की है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Government scheme

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Kisan Karj Mafi Yojana 2022: कुछ किसानों को ये खबर संजीवनी दे सकती है. क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh)ने लगभग 33,000 किसानों की सूचि तैयार की है. जो 2022 किसान कर्ज माफी (Kisan Karj Mafi Yojana 2022) के लाभार्थी हैं. जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार इन किसानों का लगभग 200 करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने जा रही है. आपको बता दें कि कृषि विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)को विस्तृत प्रस्ताव भेज रहा है. मुहर लगने के बाद राज्य के 19 जिलों के किसानों का 200 करोड़ का कर्ज माफ (200 crore loan waived) होगा. इसकी सूचि तैयार कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के लिए फसल ऋण मोचन योजना 9 जुलाई, 2017 को लागू की थी. उसी के तहत ये कर्ज माफी की सूचि तैयार की गई है.

यह भी पढ़ें : रिकॅार्ड सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, सिर्फ 638 रुपए देकर ले आएं घर

आपको बता दें कि योगी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने के लिए फसल ऋण मोचन योजना नौ जुलाई, 2017 को लागू की थी. इसमें छोटे व सीमांत किसान का एक लाख रुपये तक का ऋण माफ किया गया, ताकि किसान फसल ऋण से मुक्त होकर खेती कर सकें. किसानों से वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन लिए गए. अब तक  करीब 86 लाख किसानों का ऋण माफ भी हो चुका है. लेकिन, 33,408 किसान अब भी अधर में हैं. ऐसे किसानों का लोन अब माफ करने की प्लानिंग सरकार कर रही है. बताया जा रहा है कि इस कर्ज माफी से सरकार पर 200 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा.

आपको बता दें कि सिर्फ अयोध्या जिले में ही ऋणमाफी योजना का लाभ न पाने वालों की तादाद 3934 है. उनका आवेदन व अन्य प्रक्रिया पूरी हो चुकी है शासन से धन मिलने की राह देखी जा रही है. इन किसानों की ऋणमाफी के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की जरूरत है. इस मामले में हाई कोर्ट ने भी सरकार से जवाब तलब किया है. अयोध्या जिले के ही सदर तहसील के नकटवारा निवासी किसान आनंद द्विवेदी ने बताया कि वे पात्रता में आते हैं और आवेदन करने के बाद अब तक ऋणमाफी नहीं हुई. निदेशक कृषि व सांख्यिकीय अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि योजना में अधिकांश किसानों को लाभ मिल चुका है. 19 जिलों में आरक्षित वर्ग के किसानों की भी ऋणमाफी हो चुकी है, इन जिलों में अधिकांश सामान्य वर्ग के किसानों का ऋण माफ करने के लिए जल्द बजट मिलने की उम्मीद है.

Source : News Nation Bureau

Kisan Karj Mafi Kisan Karj Mafi Yojana UP Agriculture Department Kisan Karj Mafi Yojana 2022 farmers loan waiver
Advertisment
Advertisment
Advertisment