2000 Note Exchange: क्या 2000 के बाद अब 500 के नोट भी होंगे वापस? जानें RBI गवर्नर का जवाब

2000 Note Exchange: जब से देश में 2000 के नोटों को चलन बंद हुआ है, तब से अटकलें लगाई जा रही हैं कि आरबीआई जल्द ही 500 रुपए के नोट भी वापस ले सकता है. इन्हीं अटकलों पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने जवाब दिया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
RBI NEWS

RBI NEWS ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

2000 Note Exchange:  देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने पिछले दिनों 2000 रुपए के नोट वापस लेने का फैसला लिया था. आरबीआई ने लोगों को नोट बदलने के लिए 23 मई से 30 सिंतबर यानी चार महीने का समय दिया था. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 500 के नोट को भी बंद किए जाने की खबरें भी खूब उड़ रही हैं. लोगों को आशंका है कि आरबीआई जल्द ही 500 के नोट के चलन से बाहर करने का फैसला ले सकता है. इसके साथ ही 2000 रुपए के नोट की जगह 1000 रुपए का नया नोट जारी किया जाएगा. इन सब अटकलों को लेकर जब आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से पूछा गया तो जानें उन्होंने क्या जवाब दिया. 

यह खबर भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: देश के इलाकों में तबाही ला सकता है चक्रवात 'बिपारजॉय', IMD का अलर्ट

दरअसल, मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से जब यह पूछा गया कि क्या 2000 रुपए के नोट को बंद करने के बाद अब 500 रुपए के नोट को भी चलन से बाहर किया जाएगा तो इस पर उन्होंने इसकी कोई जानकारी न होने की बात कही. शक्तिकांत दास ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी उनके पास नहीं है. 2000 के नोट की जगह 1000 रुपए का नया नोट जारी करने के सवाल पर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही जवाब दिया. इस दौरान आरबीआई गवर्नर ने यह भी साफ कर दिया कि इस तरह की अभी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कई अफवाहें सुनने में आई हैं, लेकिन लोगों को उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए. 

यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों की बल्ले-बल्ले, अब किसानों को 6 की जगह मिलेंगे 10 हजार रुपए!

मीडिया से बातचीत करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि 31 मार्च 2023 तक मार्केट में 3.62 लाख करोड़ की कीमत वाले 2000 के नोट चलन में थे, जिनमें से आधे से ज्यादा नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं. 

HIGHLIGHTS

  • देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने पिछले दिनों 2000 रुपए के नोट वापस लेने का फैसला लिया था
  • आरबीआई ने लोगों को नोट बदलने के लिए 23 मई से 30 सिंतबर यानी चार महीने का समय दिया था
  • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 500 के नोट को भी बंद किए जाने की खबरें भी खूब उड़ रही हैं
RBI RBI Governor Shaktikanta Das 2000 Note Exchange 2000 Note Exchange Process 500 note 2000 note exchange news today in hindi 2000 note exchange rules in hindi 2000 note exchange limit rs 2000 note exchange rules rs 2000 note exchange 500 notes
Advertisment
Advertisment
Advertisment