Advertisment

2000 Note News: 127 दिनों में बदले जा सकते हैं सिर्फ 25,40000 रुपए, ज्यादा हों तो क्या करें?

2000 Note latest update: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India)ने 2000 के नोट पर शुक्रवार से पूर्ण प्रतिबंद लगा दिया है. ऐसे में आरबीआई ने देश की जनता को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोट बदलने का समय दिया है. जो कुल 127 दिन बैठता है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
2000 note34

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

2000 Note latest update: रिजर्व  बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India)ने 2000 के नोट पर शुक्रवार से पूर्ण प्रतिबंद लगा दिया है. ऐसे में आरबीआई ने देश की जनता को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोट बदलने का समय दिया है. जो कुल 127 दिन बैठता है. आरबीआई ने रोजाना नोट बदलने की लिमिट भी प्रतिदिन सिर्फ 20000 रुपए तय की है. ऐसे में  यदि आप रोजाना नोट बदलते हैं तो 127 दिन में सिर्फ 26 लाख रुपए ही चेंज कर सकते हैं. यदि आपके पास ज्यादा पैसा है तो क्या करेंगे. इसकी सटीक जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  2000 Note News: 2000 का नोट बदलने में हो गई देरी तो क्या करें, जानें सही जवाब

सिर्फ 10 नोट प्रतिदिन एक्सचेंज 
आरबीआई के नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 1 दिन में सिर्फ 10 नोट ही बदल सकता है. यानि 20,000 रुपए . लेकिन यदि किसी के पास ज्यादा पैसा होगा तो वह क्या करेगा. क्या इसके लिए भी सरकार ने कोई गाइडलाइन जारी की है. या नहीं?  क्योंकि 127 दिनों में सिर्फ  25,40000 रुपए जमा कर पाएगा या बदलवा सकेगा. इसलिए सरकार ने इसके लिए एक विशेष नीति बनाई है. जिसके तहत आप ज्यादा नोट भी बदलवा सकते हैं. आइये जानते हैं क्या है रिजर्व बैंक की गाइडलाइन.

इनकम सोर्स बताना जरूरी 
यदि आप 127 दिन में अपने पूरे पैसे बैंक में जमा नहीं कर पा रहे हैं तो अपने खाते की केवाईसी जरूर करा लें. क्योंकि यदि आपके खाते की केवाईसी है तो आप इनकम सोर्स बताकर जितने चाहे उतने पैसे बदल सकते हैं. वहीं जिनके पास बैंक खाता नहीं है. ऐसे लोग सिर्फ 26 लाख रुपए ही एक्सचेंज कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि एक बार फिर कुछ लोगों की काली कमाई बाहर आ सकती है. क्योंकि बिना खाते आप सिर्फ 26 लाख रुपए ही बदल सकते हैं.,

HIGHLIGHTS

  • रिजर्व बैंक ने शुक्रवार की शाम 2000 के नोट को चलन से किया बाहर 
  • नोट बदलने के लिए फिलहार 4 माह से भी ज्यादा का समय
  •  आरबीआई के मुताबिक नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 

Source : News Nation Bureau

2000 ka note 2000 ka note ban news 2000 ka note ban 2000 ka note withdraw 2000 ka note withdraw currency
Advertisment
Advertisment