2000 Note News: 2000 का नोट बदलने में हो गई देरी तो क्या करें, जानें सही जवाब

2000 Note latest update: वैसे तो 2000 का नोट पिछले 6 माह से भी ज्यादा से मार्केट से बाहर था. लेकिन शुक्रवार की शाम आरबीआई की घोषणा के बाद एक दम खलबली मच गई. क्योंकि 2000 के नोट को चलन के बाहर करने की आधिकारिक घोषणा आरबीआई की ओर से की गई.

author-image
Sunder Singh
New Update
2000 NOTE

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

2000 Note latest update: वैसे तो 2000 का नोट पिछले 6 माह से भी ज्यादा से मार्केट से बाहर था. लेकिन शुक्रवार की शाम आरबीआई की घोषणा के बाद एक दम खलबली मच गई. क्योंकि 2000 के नोट को चलन के बाहर करने की आधिकारिक घोषणा आरबीआई की ओर से की गई. हालांकि इससे आम लोगों को घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है. क्योंकि 2000 रुपये के नोट अभी भी लीगल टेंडर के रूप में इस्तेमाल होगा. इसे बदलने के लिए रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर की डेट निर्धारित की गई है. 

इन विकल्पों को अपनाएं 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक कोई भी बैंक में 2000 रुपए के नोट जमा कर सकते हैं. साथ ही सरकार ने 2000 रुपए के नोट को बदलने का विकल्प भी दिया है. आप इसके बदले 500, 200, 100 या अन्य  कोई नोट ले सकते हैं. नोट बदलने के लिए आपके पास 4 माह से भी ज्यादा का समय है. इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. साथ ही यदि इसके बावजूद भी किसी वजह से ग्राहक अपने पूरे नोट नहीं बदल पाते हैं तो उसके लिए भी सरकार कुछ न कुछ विकल्प जरूर देगी. 

डेड लाइन बीतने पर क्या करें ? 
वैसे तो 2000 रुपए का नोट बदलने की आखिरी तारीख रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर ही रखी है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि यदि किसी वहज से कुछ नोट बिना बदले रह जाएंगे, तो एक बार डेड लाइन एक्सटेंड भी हो सकती है. लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अभी तक 30 सितंबर ही 2000 रुपए के नोट बदले जाने की अंतिम तारीख है.  इसलिए आप अपनी निकटवर्ती शाखा में जाकर डेड लाइन के मुताबिक नोट बदल सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • रिजर्व बैंक ने शुक्रवार की शाम 2000 के नोट को चलन से किया बाहर 
  • नोट बदलने के लिए फिलहार 4 माह से भी ज्यादा का समय 
  • आरबीआई के मुताबिक नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर

Source : News Nation Bureau

2000 ka note 2000 ka note ban news 2000 ka note ban 2000 ka note withdraw 2000 ka note withdraw currency 2000 ka note currency ban news
Advertisment
Advertisment
Advertisment