Advertisment

2000 Note: 2000 का नोट बदलने के लिए बैंक जाने से मिलेगा छुटकारा, Amazon घर आकर देगा सुविधा

2000 के नोट बदलने के लिए ई-कॅामर्स कंपनी अमेजन ने नई सुविधा की शुरुआत की है. जिससे आमजन को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि अमेजन अकाउंट में 50000 रुपए तक जमा प्रतिमाह किए जा सकते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
2000 note34

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

2000 Note: जैसे-जैसे 2000 के नोट बदलने के डेडलाइन नजदीक आ रही है. वैसे ही 2000 रुपए के ज्यादा नोट जमा करने वालों की धड़कने तेज हो रही हैं. क्योंकि 30 सितंबर 2023 को 2000 के नोट कबाड़ में तब्दील हो जाएंगे. अब ऐसे लोग तरह-तरह की तरकीब निकालकर नोट बदलवा रहे हैं. ई-कॉमर्स कंपनी  ने ऐसे लोगों को राहत दी है. जिनके पास ज्यादा मात्रा में 2000 के नोट जमा हैं. अमेजन की सुविधा के मुताबिक अब घर बैठे 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं. अमेजन प्रतिनिधि घर आकर आपके घर से ही नोट कलेक्ट कर ले जाएंगे.. आइये जानते हैं कैसे मिलेगा सुविधा का लाभ.. 

यह भी पढ़ें : Aadhar Updation: अब 14 सितंबर तक फ्री अपडेट हो सकेंगे आधार, UIDAI ने तीन माह बढ़ाई तारीख

ये सुविधा की लॅान्च 
दरअसल,   ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने  कैश लोड सुविधा लॅान्च की है. जिसके तहत कोई भी यूजर्स अपने अमेजन अकाउंट में महिने के 50,000 रुपए तक डिपोजिट कर सकते हैं. अमेजन प्रतिनिधि आपके बुलाए एड्रेस से 2000 रुपए के नोट भी कलेक्ट कर लेगा. साथ ही एक ही घंटे बाद आपके अमेजन अकाउंट में वो बैलेंस दिखाई देने लगेगा. हालांकि ये सुविधा हर प्रकार के पैसे के लिए है. लेकिन अमेजन ने इसमें 2000 रुपए के नोट को भी एक्सेप्ट करने की सुविधा अलग से दी है.  जिससे बैंकों पर भी भीड़ ज्यादा न बढ़े. साथ ही आमजन का भी पैसा बदला जा सके..

कहीं भी शॅापिंग के लिए पैसा हो सकेगा यूज 
अमेजन अकाउंट में पड़ा इस पैसे से आप सिर्फ अमेजन पर ही नहीं बल्कि किसी भी शॅाप पर स्कैन कोड़ के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं. यही नहीं यदि आप चाहें तो इस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर स कते हैं.  सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अमेजन पर कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन सलेक्ट करके एक सामान ऑर्डर करना होगा. ये देख लें कि वो ऑर्डर कैश लोड के लिए एलिजिबल है या नहीं. इसके बाद आप सुविधा का लाभ लेने के लिए पात्र माने जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • RBI के मुताबिक 30 सितंबर तक बदले जा सकते हैं 2000 के नोट 
  • कई लोगों के पास इतने 2000 के नोट हैं कि खराब होने के संभावना बनी 
  • ऐसे लोगों के लिए अमेजन दे रहा है खास सुविधा, घर आकर ले जाएगा नोट 

Source : News Nation Bureau

Amazon amazon pay amazon pay balance demonetisation note exchange
Advertisment
Advertisment
Advertisment