2000 Rupee Ka Note: 30 सितंबर है 2000 रुपए का नोट बदलने की अंतिम तारीख, जानें इसके बाद क्या बचेगा विकल्प

2000 Rupee Ka Note: 2000 के नोट एक्सचेंज करने के सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं. ऐसे में लोगों के दिमाग कई सवाल घर कर रहे हैं. जिनके जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे. सरकार ने कहा है कि 30 सितंबर के बाद भी 2000 के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.

author-image
Sunder Singh
New Update
2000 rs ke note

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

2000 Rupee Ka Note: 4 माह पहले आरबीआई ने जो समय 2000 के नोट को बदलने व जमा करने का दिया था. दो दिन बाद समाप्त हो रहा है. जी हां 30 सितंबर तक ही आप 2000 रुपए का नोट बदल सकते हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि अभी भी लगभग 5 प्रतिशत 2000 रुपए के नोट मार्केट में मौजूद हैं. ऐसे क्या वो पैसा पूरी तरह रद्दी हो जाएगा. या आरबीआई कुछ विकल्प आपको ओर देगा. ताकि बचा हुआ पैसा भी बदला जा सके. क्या आरबीआई डेड लाइन को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. ताकि बचे हुए लोगों का पैसा भी जमा हो सके? 

यह भी पढ़ें : Cement Price Hike: भवन निर्माण करने वालों को झटका, अचानक बढ़ गए सीमेंट के दाम

30 सितंबर तक विकल्प 
आपको बता दें कि आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक ,आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (आरओ) या किसी नजदीकी बैंक शाखा में 2,000 रुपये के नोट बदलने का विकल्प मौजूद है. लेकिन 2 दिन में क्या 5 प्रतिशत नोट बदले जा सकते हैं. यदि ऐसा नहीं हुआ तो लोगों के पास क्या विकल्प मौजूद होंगे. ताकि वे अपनी मेहनत की कमाई को बचा सकें. क्या 30 सितंबर के बाद सभी विकल्प बंद हो जाएंगे. साथ ही बचे हुए नोट रद्दी हो जाएंगे. ऐसे कई सवाल लोगों दिमाग इन दिनों घूम रहे हैं. आइये जानते हैं आखिर 30 सितंबर के बाद बचे हुए नोटों का क्या होगा. 

30 तारीख के बाद वैध मुद्रा बने रहेंगे 2000 रुपए के नोट
आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर के बाद भी वैध मुद्रा बने रहेंगे. लेकिन किसी भी सूरत में उन्हें लेन-देन के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा. शेष नोटों को केवल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ही बदल सकता है. 30 सितंबर तक व्यक्तियों के पास आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (आरओ) या किसी नजदीकी बैंक शाखा में 2,000 रुपये के नोट बदलने का विकल्प भी मौजूद है.

HIGHLIGHTS

  • आरबीआई ने 19 मई को की थी 2000 रुपए के नोट चलन से बाहर करने की घोषणा
  • अंतिम तिथि में सिर्फ 2 दिन शेष, इसके बाद क्या रद्दी हो जाएगा 2000 रुपए का नोट
  • चार माह का टाइम 2 दिन बाद हो रहा है खत्म, 5 प्रतिशत नोट आज मार्केट में मौजूद

Source : News Nation Bureau

2000 Rupee Note Exchange 2000 Note Exchange RBIReserve Bank of India 2000 Note Exchange Process 2000 Note Change Process
Advertisment
Advertisment
Advertisment