RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: 19 मई को रिजर्व बैंक फैसले ने सभी को चौंका दिया था. क्योंकि 2000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. हालांकि परेशानी की कोई बात नहीं है. क्योंकि रिजर्व बैंक ने नोट बदलने के केई आसान तरीके बताएं हैं. जिसकी मदद से आप घर बैठे भी नोट बदल सकते हैं. साथ ही एसबीआई ने भी साफ कर दिया है कि 10 नोट बदलने के लिए किसी भी खाते या डॅाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी. बिना किसी आईडी प्रूफ व फॅार्म भरे आप प्रतिदिन 10 नोट बदल सकते हैं...
यह भी पढ़ें : PM Kisan Nidhi: 14वीं किस्त को लेकर आया नया अपडेट, लाभार्थी आज ही करां ले 2 जरूरी काम
नोट बदलवाने के तरीके
आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक आप देश में कहीं भी जाकर नोट बदलवा सकते हैं. यही नहीं आरबीआई के 16 रीजनल ऑफिस में जाकर भी आप प्रतिदिन 10 नोट बदलवा सकते हैं. इसके अलावा सुदूर गांवों में यदि आप हैं तो बिजनेस करोस्पोंडेट सेंटर जाकर भी नोट बदलवाए जा सकते हैं. हालांकि ये सेंटर उन्हीं गांव या कस्बों में लगाए जाएंगे. जो शहर से काफी दूर हैं. यहां जहां से बैंक की ब्रांच ज्यादा दूरी पर है. वहीं कुछ स्थानों पर आरबीआई ने रिमोट वैन भेजने की योजना भी बनाई है..
घर बैठे ऐसे बदलें नोट
अगर आप बैंक नहीं जा सकते हैं तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आरबीआई ने घर बैठे नोट बदलवाने का तरीका भी बताया है. जानकारी के मुताबिक बैंक मित्र आपके घर आकर भी नोट बदल देंगे. लेकिन इस सुविधा के तहत आप 2000 के सिर्फ 2 नोट यानि 4000 रुपए ही बदल सकते हैं. इसके लिए आपको निकटवर्ती बैंक को सूचना देनी होगी. साथ ही बैंक न आने का पुख्ता कारण भी बताना होगा. जिसके बाद बैंक मित्र आपके घर पहुंचेगा और आपका पैसा एक्सचेंज कर देगा.
HIGHLIGHTS
- रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक सिर्फ 10 नोट ही प्रतिदिन बदले जा सकते
- एसबीआई ने भी ट्वीट कर लोगों की समस्या का किया समाधान
- 30 सितंबर है नोट बदलने की अंतिम तारीख
Source : News Nation Bureau