2000 rupee note: आज से 2000 हजार रुपये के नोटों के बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह 30 सितंबर तक चलने वाली है. अभी तक आरबीआई की ओर से ऐसी कोई ऐलान नहीं हुआ है, जिसमें ऐसा कहा गया हो कि तारीख निकलने के बाद इसे अवैध घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि सूत्रों को हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अगर 30 सितंबर तक दो हजार के अधिकांश नोट वापस बैंकों में जमा नहीं होते हैं तो आरबीआई सख्त कदम उठा सकती है. वहीं अगर सभी नोट वापस बैंकों में आ जाते हैं तो इसे अवैध राशि करने के ऐलान की जरूरत नहीं होगी.
आपको बता दें कि दो हजार के नोट अभी तक वैध हैं. इसका चलन अभी जारी है. आरबीआई ने बीते दिनों इन नोटों को बदलने का ऐलान किया था. इसके लिय समय सीमा 30 सितंबर तय की गई. अगर तय अवधि में आरबीआई के पास अनुमान से कम नोट वापस आते हैं, तो सख्त कार्रवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें: PM Modi in Australia : सिडनी में पीएम मोदी बोले- अगले 25 साल में भारत विकसित देशों की सूची में होगा
कितने नोट सर्कुलेशन में हैं
आरबीआई के अनुसार, इस समय बाजार में 2000 रुपये के नोट जो सर्कुलेशन में हैं उनकी कीमत 3.62 लाख करोड़ रुपये है. यह मौजूदा सभी करेंसी का मात्र 10.8 फीसदी है. 31 मार्च 2018 तक जो 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे, उनकी कीमत 6.73 लाख करोड़ रुपये थी. यह तब चलन में मौजूद कुल नोटों से तीस फीसदी अधिक था.
शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आम जनता से अपील की थी कि नोट बदलने के दौरान भीड़ न जुटाएं. एक दिन में 2000 के दस नोटों को बदला जा सकता है. इसके लिए आम जनता के पास चार माह का समय है. एक दिन में 20 हजार रुपये तक बदलने में किसी फॉर्म या आईडी दिखाने की जरूरत नहीं होगी. 2000 के नोट 2016 में नोटबंदी के बाद कैश की कमी को पूरा करने के लिए बाजार में उतारे गए थे. अब आरबीआई ने इन नोटों को वापस लेने का निर्णय लिया है.
HIGHLIGHTS
- आरबीआई ने बीते दिनों इन नोटों को बदलने का ऐलान किया
- इसके लिए 30 सितंबर तारीख तय की गई
- एक दिन में 2000 के दस नोटों को बदला जा सकता है