2000 Rupees Note: 2000 रुपए का नोट सिर्फ 5 दिन ही बैंक में बदला जा सकेगा. साथ ही जमा करने की तारीख भी 30 सितंबर 2023 ही है. आपको बता दें कि इसके बाद 2000 का नोट पूरी तरह रद्दी हो जाएगा. 19 मई को आरबीआई ने 2000 के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. साथ ही इसे जमा करने व बदलने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए थे. जमा करने व बदलने की अंतिम तारीख उसी टाइम 30 सितंबर निर्धारित की थी. हालांकि लगभग 93 प्रतिशत 2000 के नोट जमा हो चुके हैं. लेकिन अभी भी मार्केट में लगभग 7 फीसदी नोट शेष हैं. ऐसे में यदि बचे पांच दिनों में इन्हें नहीं बदला गया तो रद्दी हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें : अब IRCTC कराएगा 8 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, किफायती टूर पैकेज हुआ लॅान्च, जानें कितना आएगा खर्च
2000 रुपये के नोट कैसे और कहां बदलें?
आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक 30 सिंतबर 2023 तक आप अपने नजदीकी बैंक में 2000 रुपए के नोट को बदल भी सकते हैं. साथ ही जमा भी कर सकते हैं. ब्रांच के रेगुलर कामकाज में रुकावट को कम करने के लिए 20,000 रुपये तक के 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि चलन से बाहर हुए 2,000 रुपये के नोटों को आपके बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए केवाईसी नॉर्म्स और दूसरे लीगल प्रोसेस जरूरी होंगे. साथ ही आरबीआई ने कहा है कि यदि किसी वजह से 30 सितंबर तक बैंक में नोट वापस नहीं होते हैं तो उसके बाद वे रद्दी हो जाएंगे...
7 प्रतिशत नोट अभी भी शेष
आपको बता दें कि चलन से हटाए गए 2,000 रुपये मूल्य के कुल 93 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. लेकिन अभी 7 फीसदी नोट मार्केट में मौजूद है. 7 फीसदी नोटों को बदलने के लिए सिर्फ 5 दिन ही शेष हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ नोट रद्दी हो ही जाने हैं. क्योंकि 5 दिनों में 7 फीसदी नोट बदलना संभव नहीं लग रहा. बैंकों से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि 31 अगस्त, 2023 तक बैंकों में जमा 2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये था.
HIGHLIGHTS
- आरबीआई की गाइडलान के मुताबिक 5 दिन बाद पूरी तरह रद्दी हो जाएगा 2000 का नोट
- 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का हुआ था ऐलान
- अभी भी 7 फीसदी नोट हैं लोगों के पास, सिर्फ 93 प्रतिशत नोट ही वापस लौट पाए
Source : News Nation Bureau