Advertisment

2000 Rupees Note: 2000 के बाद अब RBI ने 100, 200, 500 रुपए के नोट को लेकर भी किया यह बड़ा ऐलान 

2000 Rupees Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने बाजार में 2000 रुपए के नोटों के चलन को वापस लेने का फैसला किया है. देशवासियों से अपील की गई है कि वो अपने नजदीकि बैंकों में जाकर या तो 2000 नोट करेंसी चेंज कर ले या फिर अपने बैंक अकाउंट में जमा करा ले

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
RBI

RBI ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

2000 Rupees Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने बाजार में 2000 रुपए के नोटों के चलन को वापस लेने का फैसला किया है. देशवासियों से अपील की गई है कि वो अपने नजदीकि बैंकों में जाकर या तो 2000 नोट करेंसी चेंज कर ले या फिर अपने बैंक अकाउंट में जमा करा ले. इस क्रम में आज यानी सोमवार को आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 4 महीने का समय दिया गया है कोई जल्दबाजी की जरूरत नहीं है इसलिए आप आराम से बैंक जाए और 2000 रुपए बदले. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. 

2000 Rupees Note: 2000 के नोटों को लेकर RBI ने बैंकों को दिए ये अहम निर्देश, जानें क्या बोले गवर्नर शक्तिकांत दास

अब 100, 200 और 500 के नोटों को लेकर भी बड़ी खबर 

इस बीच अब 100, 200 और 500 के नोटों को लेकर भी बड़ी खबर आई है. मसलन, अगर आपके पास इन छोटे कीमत के नोट हैं तो क्या करें. दरअसल, देश का सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ( पीएनबी ) एक शानदार ऑफर लाया है, जिसके तहत आप अब अपने पुराने व कटे-फटे नोटों को सरलता के साथ चेंज कर सकते हैं. इसके बदले पीएनबी आपको नए नोट उपलब्ध कराएगा. पीएनबी ने अपने अधिकारिक ट्वीट में कहा कि अब कोई भी अपने पुरान व कटे-फोट नोट करीबी शाखा पर जाकर बदल सकते हैं. ग्राहक इसके बदले नोट व सिक्के दोनों ही ले सकते हैं. वहीं, आरबीआई ने कहा कि कोई फटा हुआ नोट उसी शर्त पर वापस लिया जाएगा, जब उसको दो से ज्यादा टुकड़े होंगे और आपस में चिपकाए गए होंगे.

क्या हैं नियम शर्तें- 

  • नोट के दो से ज्यादा टुकड़े होंगे 
  • नोट का कोई इशेंसियल हिस्सा गायब न हो
  • करेंसी नोट के कुछ खास हिस्से गायब न हों
  • नोट पर अथॉरिटी का नाम, गारंटी और प्रॉमिस क्लॉज, सिग्नेचर, अशोक स्तंभ जैसी चीजें उपलब्ध रहनी चाहिए
  • नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर, वॉटर मार्क जैसी चीजें उपलब्ध रहनी चाहिए. 
  • गंदे नोट भी बदले जाएंगे

RBI द्वारा 2000 रुपए के नोट पर लिए गए फैसले पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मैं स्पष्ट करता हूं कि यह रिजर्व बैंक के मुद्रा प्रबंधन संचालन का एक हिस्सा है. समय-समय पर आरबीआई नोटों को वापस लेता है और नए नोट जारी करता है. हम 2000 रुपये के नोटों को संचलन से वापस ले रहे हैं लेकिन वे कानूनी निविदा के रूप में जारी हैं.

Source : News Nation Bureau

2000 rupees note RBI RBI Governor RBI Governor Shaktikanta Das Rs 2000 currency notes 2000 बोल्ट झटका 2000 rupees note printing stopped RBI 2000 Rupees Note how to exchange 2000 rupees note 2000 rupees note news 2000 rupees will be deposited Latest RBI Ne
Advertisment
Advertisment