2000 Rupee Note: 2000 का नोट यूं ही नहीं बदलेगा! पहले भरो फॉर्म, फिर करो ये काम...

भारतीय रिजर्व बैक द्वारा घोषित 2000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन पर रोक का मतलब ये नहीं कि अब ये नोट आपके किसी काम की नहीं है, बल्कि RBI के मुताबिक तारीख 30 सितंबर, 2023 तक लोग अपनी 2000 की नोटों को बैंक में जमा करा सकते हैं. इससे पूर्व इन नोटों का उपय

author-image
Sourabh Dubey
New Update
note

2000 की नोट एक्सचेंज ( Photo Credit : google)

Advertisment

भारतीय रिजर्व बैक (RBI) ने हालही में भारत की सबसे बड़ी करेंसी मुद्रा 2000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन को बंद करने का ऐलान कर दिया है, जिसे कई लोग परेशान हैं. हालांकि जिनके पास ये नोट नहीं हैं, उन्हें इस फैसले से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जिनके पास हैं उनके मन में इसे लेकर कई सवाल हैं. मगर आपको चिंता करने की कोई बात नहीं, क्योंकि इस खबर में हम साल 2023 की इस नोटबंदी से जुड़े हर एक सवाल का सटीक जवाब देंगे.

पहले जान लें कि भारतीय रिजर्व बैक द्वारा घोषित 2000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन पर रोक का मतलब ये नहीं कि अब ये नोट आपके किसी काम की नहीं है, बल्कि RBI के मुताबिक तारीख 30 सितंबर, 2023 तक लोग अपनी 2000 की नोटों को बैंक में जमा करा सकते हैं. इससे पूर्व इन नोटों का उपयोग सामान्य तौर पर किया जा सकता है, यानि अगर आपको बजार से कोई सामना खरीदना है, तो बिना किसी झिझक आप बाजार में इस नोटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं सामने वाला भी, इस नोट को लेने से मना नहीं कर सकता है. हालांकि बैंक से कैश विड्राल के वक्त आपको 2000 रुपये की ये नोट शायद ही देखने को मिले.

आपको ये भी बता दें कि इन नोटों के एक्सचेंज को लेकर भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपके पास नोट बदलवाने के लिए इस साल के सितंबर माह की 30 तरीख तक का समय है, जो कि पर्याप्त है. साथ ही साथ बैंक जाकर नोट बदलवाना भी काफी ज्यादा आसान है. आपको बता दें कि आप 23 मई से बैंक ब्रांचों में जाकर इन  2000 रुपये के नोटों को बदलवा सकते हैं, वहीं जिनके पास कोई बैंक खाता नहीं है, वे भी बैंकों में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं. अगर आप नोट बदलवाना नहीं चाहें, तो इन नोटों को अपने अकाउंट में जमा भी करा सकते हैं. हालांकि नोट बदलवाने की प्रक्रिया से जुड़े भी कई सारी बाते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि नोट बदलवाने के लिए तमाम तरह के फॉर्म भरने होंगे, साथ ही कई निजी डॉक्यूमेंट्स भी जमा कराने होंगे, ऐसे में आइये इस दावे का रियलिटी चेक भी कर लेते हैं. 

क्या भरना होगा फॉर्म?

तो जी हां, आपको बैंक के ब्रॉन्च में 2000 की नोट को एक्सचेंज कराने के लिए फॉर्म भरना होगा. इसके पीछे का मकसद काले धन पर लगाम लगाना है. बता दें कि 2000 नोट को एक्सचेंज करने के लिए ही लोगों को फॉर्म भरने होंगे, हालांकि अगर कोई व्यक्ति अपने खाते में  2000 का नोट जमा कर रहा है तो उसे फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी. इस फॉर्म का फॉरमेट RBI ने जारी कर दिया है. 

क्या जमा करने होंगे निजी डॉक्यूमेंट्स?

RBI 2000 के नोट बदलवाने के लिए आपकी पहचान से जुड़े कुछ आईडी प्रूफ की दरकार होगी. RBI की तरफ से जारी किए गए फॉर्म में आपको अपना नाम, आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पॉपुलेशन रजिस्टर में से किसी एक की जानकारी देनी पड़ेगी. साथ ही आईडी कार्ड से जुड़ी तमाम अन्य दस्तावेज भी देने होंगे. 

Source : News Nation Bureau

Reserve Bank Of India 2000 Currency Rs 2000 currency notes 2000 rupee notes 2000 बोल्ट झटका demonetization Rs 2000 note notesRs 2000 Note Ban Rs 2000 Note Withdrawn
Advertisment
Advertisment
Advertisment