कोविड टीकाकरण के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत पूरे देशभर में 213 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन के टीके लगवाए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को इस उपलब्धि के बारे में बताया. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह 7 बजे तक देशभर में 2 अरब, 13 करोड़, एक लाख, 7 हजार और 236 लोगों को कोविड के टीके लगाए गए. इन दिनों लोग बुस्टर डोज लगवाने को लेकर भी खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आंकडों की अगर बात करें तो देशभर से कई लाख लोग बुस्टर डोज भी लगवा चुके हैं. हालाकि कोविड मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे घटनी शुरु हो गई है.
यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिलेगा नवरात्रि गिफ्ट, सैलरी में होगा 27,000 रुपए का इजाफा
तेज़ी से घटी कोविड मरीजों की संख्या
इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोविड संक्रमण के 7219 नए मरीज रिकॉर्ड किए गये हैं.अब देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या घटकर केवल 56 हजार 745 ही रह गयी है.आपको बता दें कि यह अब तक रिकॉर्ड किए गये संक्रमित मामलों का 0.13 फीसद है.अब प्रतिदिन संक्रमण की दर 1.98 फीसद ही रह गयी है.मंत्रालय के मुताबिक कोविड के इस कालखंड में 9851 लोग कोरोना से पुरी तरह से मुक्त हो गये हैं।
शानदार है रिकवरी रेट
आंकड़ों की बात करें तो अभी तक 4 करोड़, 38 लाख, 65 हजार और 16 कोविड के मरीज पुरी तरह से ठीक हो चुके हैं.बड़ी बात ये है की लोगों के ठीक होने का परसेंटेज भी 98.68 फीसद है जो कि बहुत अच्छा रिकवरी रेट है.बात अगर कोविड टेस्ट की करें तो देशभर में पिछले 24 घंटे के अंदर 3 लाख, 64 हजार 886 कोविड के टेस्ट किए गये हैं.देश में कुल 88 करोड़, 68 लाख, 31 हजार 141 लोगों के कोविड टेस्ट किये गये हैं.