Advertisment

ऐसे कमाएं खूब सारे पैसे! 23 साल के करोड़पति ने बताया फॉर्मूला...

23 साल का लड़का करोड़पति बन गया. वो बस तीन फॅार्मूलों पर चलता था. चलिए जानते हैं कौन-कौन से...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
luke lintz

luke-lintz( Photo Credit : social media)

Advertisment

तीन फॉर्मूले से बन गया करोड़पति! यहां जिक्र हो रहा है ल्यूक लिंत्ज का, जिन्होंने महज 23 साल की उम्र में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे आज बड़े-बड़े लोग नहीं कर पाते. दरअसल हाईकी एजेंसी नामक एक पीआर कंपनी के मालिक ल्यूक लिंत्ज जिंदगी में दोस्ती, परिवार-रिश्तेदार को समय की बर्बादी बताते हैं. यहां एक इंग्लिश मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने करोड़पति बनने के तीन फॉर्मूले बताए हैं... आइये इन फॉर्मूले पर गौर करें...

यकीनन ल्यूक लिंत्ज महज 23 साल की छोटी सी उम्र में बहुत सफल हो गए हैं. उनके मुताबिक उनकी सफलता के पीछे तीन मुख्य वजह है. पहली है दोस्तों से दूरी, फिर परिवार और रिश्तेदारों से दूरी, तीसरा और आखिरी है पूरी दुनिया भर में भ्रमण, ताकि आप नई चीजें देखें और उनसे सीखें.

समय बर्बादी...

ल्यूक लिंत्ज इस बारे में कहते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद अक्सर वो दोस्तों के जन्मदिन, परिवार में शादियां सहित अन्य चीजों में शरीक हुआ करते, लेकिन उन्हें महसूस हुआ कि इससे उनका समय बर्बाद हो रहा है. लिहाजा उन्होंने समय रहते सबसे दूरी बना ली और खुद के लिए समय निकाला. वो पूरी दुनिया घूमते हैं, ताकि दुनिया से सीख सकें. 

कोई गम नहीं...

ल्यूक लिंत्ज के मुताबिक उन्हें अकेले होने का कोई गम नहीं, न उनके कोई दोस्त है, न ही रिश्तेदार उनसे बात करते हैं. वो अपने परिवार से भी काफी दूर है. लेकिन यही अकेलापन उन्हें अपने काम के करीब ले जाता है. हालांकि उनके दो भाई हैं जॉर्डन और जैक्सन यही इनका परिवार और रिश्तेदार हैं. ल्यूक लिंत्ज अपने इन्हीं भाइयों के साथ काम करते हैं, और इन्हीं के साथ अपना खाली समय बीताते हैं. 

आलसी हो गए हैं...

ल्यूक लिंत्ज ने आजकल के युवाओं को लेकर भी अपने विचार पेश किए हैं, उनके मुताबिक आजकल के युवा आलसी हैं, वे अपने लक्ष्यों पर केंद्रित नहीं हैं. युवा अपने समये यार-परिवार के बीच व्यर्थ कर रहे हैं. ल्यूक लिंत्ज के मुताबिक कुछ दोस्ती आपको आगे नहीं बढ़ने देती. 

Source : News Nation Bureau

millionaires millionaire cash how they got rich how to become a millionaire with no money asking millionaires what they do for a living
Advertisment
Advertisment
Advertisment