Advertisment

दिवाली और छठ पर घर जाने का है प्‍लान तो रेलवे ने आपकी राह कर दी है आसान

छठ पर्व (Chhath 2019) और दीपावली (Diwali 2019) का त्‍योहार वैसे तो अभी दमर है पर उससे पहले रेलवे ने खुश खबरी दी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisment

छठ पर्व (Chhath 2019) और दीपावली (Diwali 2019) का त्‍योहार वैसे तो अभी दूर है पर उससे पहले रेलवे ने खुश खबरी दी है. अगर आपने इस साल दिवाली  (Diwali 2019) और छठ (Chhath 2019) घर मनाने का प्रोग्राम तय कर लिया है तो आपके लिए रेलवे ने 3 स्‍पेशल ट्रेनों की सौगात दी है. रेलवे ने कोलकाता, हरिद्वार और गोरखपुर में रहने वाले लोगों के लिए कई विशेष ट्रेन के चलाने का ऐलान किया है. बता दें 27 अक्‍टूबर को दिवाली और 2 नवंबर को छठ पड़ रहा है.

हावड़ा- छपरा स्पेशल ट्रेन

7 से 28 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को हावड़ा से चलकर बरौनी, समस्तीपुर, मजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर ठहरते हुए मंगलवार को छपरा पहुंचेगी. जबकि वापसी में ट्रेन 08- 29 अक्टूबर तक हर मंगलवार छपरा से चलकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी से होते हुए अगले दिन बुधवार को छपरा पहुंचेगी.

यह भी पढ़ेंः रेल टिकट पर मिल रहा है 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट, इन स्टेप्स को फॉलो कर उठाएं भरपूर लाभ

मालदा टाउन- हरिद्वार स्पेशल ट्रेन

मालदा टाउन से हरिद्वार के बीच विशेष ट्रेन 07 अक्टूबर से 25 नवंबर तक हर सोमवार को चलेगी. मालडा टाउन- हरिद्वार स्पेशल ट्रेन सोमवार को मालदा से सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर चलेगी और किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, आरा, बक्सर, पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर ठहरते हुए मंगलवार को दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी.

यह भी पढ़ेंः Public Holidays in October 2019: अक्‍टूबर में पड़ रहीं बंपर छुट्टियां, अभी से कर लें टूर का प्‍लॉन

वापसी में ट्रेन 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर मंगलवार को हरिद्वार से चलकर अगले दिन बुधवार को मालदा टाउन पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन अप और डाउन दिशा में सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, वाराणसी, न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, सुलतानपुर एंव लक्सर स्टेशन पर भी रुकेगी.

हावड़ा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने कहा है कि 04 से 25 अक्टूबर तक हर शुक्रवार हावड़ा से गोरखपुर के बीच एक विशेष ट्रेन चलेगी. ट्रेन हावड़ा से रात 11 बजे चलेगी और अगले दिन शनिवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी. जबकि गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन वापसी में 5 से 26 अक्टू्बर के बीच हर शनिवार को गोरखपुर से चलकर रविवार को हावड़ा पहुंचेगी.

डेट दिन त्‍योहार राज्‍य
2 अक्टूबर बुधवार महात्मा गांधी जयंती राष्ट्रीय अवकाश
5 अक्टूबर शनिवार महासप्तमी
OR, SK, TR & WB
6 अक्टूबर रविवार महाष्टमी
AP, JH, MN, OR, RJ,
SK, TG, TR & WB
7 अक्टूबर सोमवार महानवमी
AR, AS, BR, JH, KA,
KL, ML, NL, OR, PY,
SK, TN, TR, UP &
WB
8 अक्टूबर मंगलवार विजय दशमी
सभी राज्य सिवाय MN & PY
13 अक्टूबर रविवार लक्ष्मी पूजा OR, TR & WB
13 अक्टूबर रविवार महर्षि वाल्मीकि जयंती
CH, DL, HP, HR, KA,
MP & PB
15 अक्टूबर मंगलवार श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश गुरपुरब PB
19 अक्टूबर शनिवार ल्हाबब ड्यूंचन SK
26 अक्टूबर शनिवार दिवाली / दीपावली
AP, GA, KA, KL, PY,
TG & TN
27 अक्टूबर रविवार दिवाली
सभी राज्य सिवाय AP, GA, KA,
KL, PY, TN & TG
28 अक्टूबर सोमवार दिवाली / दीपावली छुट्टियां
DD, HR, KA, MH, PB,
RJ, UK & UP
29 अक्टूबर मंगलवार विक्रम संवत नया साल GJ
29 अक्टूबर मंगलवार भाई दूज
GJ, RJ, SK, UK &
UP
31 अक्टूबर गुरूवार वल्लभ भाई पटेल जयंती GJ

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

diwali special train Chhath Special Train Chhath 2019 Diwali 2019
Advertisment
Advertisment