Advertisment

50 लाख कर्मचारियों की आई मौज, इस माह सैलरी में जुड़कर आएंगे 37,693 रुपए

7th Pay Commission: काफी समय से पेंडिंग एरियर (pending arrears)की वेट कर रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि जानकारी के मुताबिक सरकार अगस्त की सैलरी के साथ एरियर व डीए (arrears and DA) दोनों को देने वाली है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
7th pay commission

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

7th Pay Commission: काफी समय से पेंडिंग एरियर (pending arrears)की वेट कर रहे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि जानकारी के मुताबिक सरकार अगस्त की सैलरी के साथ एरियर व डीए (arrears and DA) दोनों को देने वाली है.  बताया जा रहा है कि किसी-किसी कर्मचारी के खाते में तो 50 हजार रुपए तक बढ़कर आने की उम्मीद है. क्योंकि डीए सैलरी के हिसाब से दिया जाएगा. वहीं बताया जा रहा है कि रुका हुआ एरियर एक साथ खाते में डाला जाएगा. हालाकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टी तो अभी तक नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि अगस्त  के लास्ट वीक में सबकुछ साफ हो जाएगा. साथ ही अगस्त के वेतन के साथ एरियर और डीए की धनराशि भी खातों में क्रेडिट की जाएगी.

यह भी पढ़ें : LPG Price: अब जन्माष्टमी पर मिलेगा सिर्फ 749 रुपए में LPG सिलेंडर, ये है सस्ता सिलेंडर लेने का तरीका

आपको बता दें कि कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) पहले से मिल रहा है. लेकिन जनवरी 2022 से 3% और महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission)की सिफारिशों के मुताबिक ही बेसिक सैलरी (basic salary)पर मिलने वाले भत्ते का ऐलान किया जाएगा. हालाकि अभी तक उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त लास्ट वीक में वित्त मंत्रालय इसकी घोषणा कर देगा.  क्योंकि केंद्रीय कर्मचारी  लगभग 22 माह से रुके हुए एरियर की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब जाकर उन्हें उम्मीद लगी है कि एरियर उनके अकाउंट में आ सकता है.

क्या है गणित
श्रम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2021 में (AICPI-IW) सूचकांक में 0.8% की तेजी आई थी. जिसके बाद 125.7 पर पहुंच गया था. उससे साफ हो गया था महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. अब 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 34 फीसदी पर पहुंच जाएगा. जिसके बाद माना जा रहा है कि कर्मचारियों की सैलरी में लगभग रुपए 37,693 जुड़कर वेतन के साथ क्रेडिट होगा. हालाकि ये अभी आंकड़ा मात्र है. आधिकारिक तौर पर ही ज्यादा कुछ कहा जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • कर्मचारी लंबे समय से कर रहे हैं रुके हुए एरियर और डीए का इंतजार
  • विभागीय अधिकारियों ने दिये संकेत, अगस्त की सैलरी के साथ मिलेगा एरियर

Source : News Nation Bureau

Modi Government 7th Pay Commission 7th Pay Commission Latest News Dearness Allowance Central government employee dearness allowances
Advertisment
Advertisment