e-shram card Update: अगर आपने भी ई-श्रम के तहत रजिस्ट्रेशन किया है तो आपके लिए खुशखबरी है. बताया जा रहा है कि सरकार ने पात्र खाता धारक के खातों में ई-श्रम की दूसरी किस्त (second installment) जमा करा दी है. हालाकि अभी सब खातों में पैसा नहीं पहुंचा है. बताया जा रहा है कि कुछ खातों में 500-500 रुपए पहुंचने का मैसेज आया है. आप भी यदि ई-श्रम (e-shram scheme) के लाभार्थी हैं तो अपना खाता चैक करें. हो सकता है आपके खाते में दूसरी किस्त की धनराशि आ गई हो. हालाकि सरकार ने अभी तक ऐसी कोई सूचना तो नहीं दी है. लेकिन श्रम विभाग काफी दिनों से दूसरी किस्त का पैसा देने की प्लानिंग कर रहा था.
यह भी पढ़ें : Gold Price: सिर्फ 4620 रुपए प्रति ग्राम खरीदें सोना, 9500 रुपये टूटे सोने के दाम
दरअसल, उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव के समय से ही ई-श्रम खाता धारकों की दूसरी किस्त पर संकट है. चुनाव से पहले पहली किस्त के पैसे खातों में आए थे. हालाकि उसमें कुछ लाभार्थियों के खाते में पैसा नहीं पहुंच पाया था. लेकिन ज्यदातर लोगों के खाते में धनराशि के पैसे जमा करा दिये गए थे. उसके बाद आचार संहिता लगने के कारण दूसरी किस्त नहीं जमा हो पाई थी. जानकारी के मुताबिक पिछले दो माह से श्रम विभाग के अधिकारी दूसरी किस्त लाभार्थियों को देने की बात कह रहे थे. सूचना है कि कुछ खातों में पिछले तीन दिनों से 500-500 रुपए की धनराशि आना शुरू हुआ है.
ये लोग है ई-श्रम कार्ड के लिए पात्र
ट्यूटर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, घर का नौकर-नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी, बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, हर दुकान का नौकर/सेल्समैन/हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, चरवाहा, डेयरी वाले, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ति बनाने वाले, मछुवारा, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), रेजा, कुली, चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, नर्स, वार्डबॉय, आया आदि लोग ई-श्रम के लिए पात्र बताए गए हैं. हालाकि कुछ अपात्र लोगों ने ई-श्रम के तहत रजिस्ट्रेशन करा लिया है.