गरीब तबके के लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना (prime minister wedding shagun yojana)के तहत जरूरतमंद लोगों को 51 हजार रुपए देने की स्कीम बनाई गई है. यह कल्याणकारी योजना केवल अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए चलाई गई है. जिसमें आवेदन के बाद आपको अपनी बेटी की शादी में काफी हद तक फायदा मिल जाएगा. आपको बता दें कि योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि बिना शिक्षा के न रहे. गरीब लोगों को भी बेटी की शादी की चिंता न सताए. योजना में जुड़ने के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है. साथ ही आपको किसी लाभ के पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिये.
यह भी पढ़ें : सिर्फ 330 रुपये का निवेश करने पर मिलेंगे 2 लाख रुपए, ये भी मिलेंगे फायदे
क्या है ये योजना?
दरअसल, प्रधानमंत्री शादी शगुन स्कीम मुख्य रूप से अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों के लिए सरकार ने शुरू की है. योजना की शुरुआत 8 अगस्त 2017 को हुई थी. देश के मुस्लिम समुदाय की लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत शादी शगुन योजना का प्रस्ताव रखा गया था. आपको बता दें कि शादी शगुन योजना का लाभ ऐसी मुस्लिम लड़कियों को मिलता है, जिन्होंने स्कूली स्तर पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हासिल की है. बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक यानी मुस्लिम, इसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय की लड़कियों को दी जाती है.
योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://maef.nic.in/schemes पर भी विजिट कर सकते हैं. अल्पसंख्यक समुदाय की वह लड़की इसके लिए पात्र मानी जाती है. जिसने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली हो.
Source : News Nation Bureau