यहां की राज्य सरकार श्रमिकों (workers) को बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने 25 हजार 982 श्रमिक परिवारों और 1036 कंस्ट्रक्शन वर्कर के खाते में करीब 573.50 करोड़ की धनराशि भेजी है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राज्य सरकार ने इन श्रमिक परिवारों को 551 करोड़ 16 लाख आवंटित किए गए है, जबकि 22 करोड़ 23 लाख रुपये कंस्ट्रक्शन वर्कर को दी गई है. यह रकम सोमवार को संबल योजना (Sambal Yojana) के तहत मजदूर परिवारों के खाते में भेजी गई. जिससे मजदूर लोगों के चेहरे पर जरूर खुशी आ गई. बताया जा रहा है ये धनराशि स्कीम के तहत आर्थिक रूप में कमजोर श्रमिकों के खाते में भेजी गई है. बताया जा रहा है जो पात्र मजदूर छूट गए हैं सैकेंड लिस्ट में उनके खाते में भी पैसा भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : इन महिलाओं के खाते में 6000 रुपए क्रेडिट करेगी सरकार, जल्द लिस्ट में चैक करें अपना नाम
आपको बता दें कि संबल योजना के लाभर्थियों से डिजिटल संवाद के दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इससे मजदूर वर्ग को बड़ा लाभ होगा. साथ ही वे इन पैसों का उपयोग अपने विकास के लिए उपयोग कर सकेंगे. सीएम शिवराज सिंग चौहान ने इस दौरान Sambal 2.0 पोर्टल की भी शुरुआत की और इस कार्यक्रम के दौरान राज्य के श्रम मंत्री बिजेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहें. संबल योजना से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए योजना को नया स्वरूप देकर संबल 2.0 योजना शुरू की गई है.
जानकारी के मुताबिक संबल 2.0 में MP Online या लोक सेवा केंद्रों से आवेदन किए जा सकते हैं. प्रमुख सचिव श्रम सचिन सिन्हा ने बताया कि आवेदन के बाद एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से लाभार्थियों के मोबाइल पर आवेदन की जानकारी दी जाएगी. इस योजना में पूर्व में अपात्र घोषित किये गये श्रमिक भी नये सिरे से आवेदन कर सकेंगे. जिसके बाद उनके खाते में पैसा भेजा जाएगा. राज्य के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों और उनके परिवारों को संबल योजना के तहत सहायता राशि दी जाती है। सहायता योजना के तहत आकस्मिक मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये और सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये की सहायता दी जाती है.
Source : News Nation Bureau