EPFO: अगर आप किसी संगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि देश के 7 करोड़ पीएफ धारकों के खाते में ब्याज का पैसा जमा होने वाला है. बताया जा रहा है कि ईपीएफओ लगभग सात करोड़ कर्मचारियों के खाते में ब्याज का लगभग 71000 करोड़ रुपए जमा करने वाली है. हालांकि ईपीएफओं की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है. सूत्रों का दावा है 30 जून तक संगठन पात्र कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा जमा कर देगा.
यह भी पढ़ें : Post Office: बहुत काम की है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, सिर्फ इतने टाइम में पैसा हो जाता है दोगुना
खाते का स्टेटस जानने का तरीका
दरअसल, सरकार द्वारा घोषित वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ईपीएपओ (EPFO) की ब्याज दर 8.15 प्रतिशत है. आपको बता दें कि अगर आपके पीएफ खाते में 5 लाख रुपए हैं, तो आपको करीब 40,000 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे. पीएफ खाते में कितना पैसा है, यह आप घर बैठे अपने मोबाइल से जान सकते हैं. आपको ईपीएफओ (EPFO) में पंजीकृत मोबाइल नंबर से EPFO UAN LAN को 7738299899 पर भेजना होगा. अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए, तो आपको LAN के बजाय ENG टाइप करना चाहिए. हालांकि आपको बता दें कि अभी तक ईपीएफओ ने आधिकारिक रूप से कोई कोई घोषणा नहीं की है कि किस दिन खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा.
ऐसे भी जान सकते हैं स्टेटस
आपको बता दें कि अपने खाते का स्टेटस जानने के लिए हिंदी में HIN और तमिल TIM में लिखा जाता है. साथ ही आप उमंग एप के माध्यम से भी खाते की धनराशि का पता लगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपना फोन नंबर रजिस्टर कर एप में लॉग इन करें. ऊपरी बाएं कोने के मेनू में सेवा निर्देशिका पर जाएं. यहां ईपीएफओ विकल्प पर क्लिक करें. View Passbook में जाने के बाद अपना यूएन नंबर और ओटीपी के जरिए बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा भी ईपीएफओ ने कई बदलाव किये हैं. जिसके तहत ईपीएफओ से एडवांस निकासी करना आसान हो जाएगा.
HIGHLIGHTS
- EPFO ने ब्याज जमा करने की तैयारी की शुरू
- इस वित्त वर्ष का ब्याज होगा खातों में जमा
- 30 जून तक खाते में ब्याज जमा की करने की खबर
Source : News Nation Bureau