7 Jyotirlinga Yatra: सिर्फ इतने रुपए में करें 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC ने किया किफायती टूर पैकेज लॅान्च

7 Jyotirlinga Yatra: गर्मियां पूरी तरह शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में कुछ लोग यात्रा का प्लान करते हैं. यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
7 jyotirlinga yatra

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

7 Jyotirlinga Yatra:   अगर आप धार्मिक यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटी आपको किफायती टूर  पैकेज के माध्यम से 7 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने का मौका दे रहा है.  जिसमें आपको तमाम सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है. आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 12 दिन और 11 रात का होगा.  जिसमें आपको खाने-पीने व रुपने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. साथ ही आपको यात्रा भारत की पहली टूरिस्ट ट्रेन भारत गौरव से कराई जाएगी..  पैकेज में यात्रियों को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर, द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग,  ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे.. 

यह भी पढ़ें : Ration Card: 1st मई इन राशन कार्ड धारकों के लिए खास, बदलेंगे फ्री गेंहू, चना और चावल, मिलने के नियम

ये रहेगा यात्रा का पूरा शेड्यूल
आईआरसीटीसी ने इस शानदार टूर पैकेज का नाम पैकेज का नाम- 7 Jyotirlinga Yatra By Bharat Gaurav Train Ex YNRK (NZBG35) निर्धारित किया है. जिसमें यात्रियों को 12 दिन और 11 रात की अवधि मिल रही है.  वहीं पैकेज की शुरूआत ऋषिकेश से होगी. साथ ही आपको भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा.  पैकेज के दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच, डीनर तीनों मील की व्यवस्था की गई है.   पैकेज की टोटल बर्थ की बात करें तो  767 निर्धारित हैं.  जिसमें  कंफर्ट 49, स्टैंडर्ड 70 और इकॉनोमी सीटें 648 हैं. साथ ही टूर की शुरूआत  22 मई से होगी. साथ ही इसका समापन 2 जून, 2024 को वापस ऋषिकेश ही होगा.. 

इतना आएगा खर्च
प्रति व्यक्ति खर्च की बात करें तो इसे तीन कैटेगिरी में डिवाइड किया गया है. अगर इकोनॉमी क्लास  में सफर करते हैं तो आपको 22,150 रुपये चुकाने होंगे. अगर कंफर्ट क्लास (थर्ड एसी) पैकेज लेते हैं तो 36,700 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. वहीं, कंफर्ट क्लास (सेकेंड एसी) के लिए प्रति व्यक्ति 48,600 रुपये खर्च करने होंगे. बच्चों का किराया अलग से लगेगा.  अपनी सीट बुक  करने के लिए irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा  अन्य जानकारी के लिए इन नंबर्स पर भी  8650930962/8287930665 कॅाल की जा सकती है.. 

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- 7 Jyotirlinga Yatra By Bharat Gaurav Train Ex YNRK (NZBG35)
कितने दिन का होगा टूर- 11 रात और 12 दिन
प्रस्थान करने की तारीख- 22 मई, 2024
मील प्लान- मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- ट्रेन

HIGHLIGHTS

  • टूर पैकेज में आपको मिलेगा तमाम सुविधाओं का लाभ
  • भारत की टूरिस्ट ट्रेन भारत गौरव से कराई जाएगी यात्रा
  • 12 दिन और 11 रात होगी टूर पैकेज की अवधि

Source : News Nation Bureau

IRCTC Tour Package 7 Jyotirling yatra 7 jyotirlinga in india 7 Jyotirlinga Yatra By Bharat Gaurav Train Ex YNRK 7 jyotirlinga tour package
Advertisment
Advertisment
Advertisment